दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड बिलिंग से जहां दार्जिलिंग से घूमने आए पर्यटक पवन को गाइड ज्योति ठाकुर पैराग्लाइडिंग के लिए ऊंचे आसमान की ओर ले जाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही पवन का डर वीडियो में कैद होने लगता है. यहां देखें वीडियो-
कमाल की बात तो ये है कि पैराग्लाडिंग के दौरान पवन अपने गाइड ज्योति कहते हैं कि हवा बहुत तेज है इसलिए ग्लाइडर में छेद कर दो. इस पर उनके गाइड ने उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा, आप खुद को संभालिए.
हवा में पवन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, लिहाजा डर भगाने के लिए वो अंताक्षरी खेलने का नायाब तरीका भी सुझाते हैं.
बता दें कि ज्योति ठाकुर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पैराग्लैडिंग स्काई डाइविंग के चैंपियन के तौर पर दर्ज है. साथ ही ज्योति भारत के टॉप 10 पायलटों में से एक हैं, लेकिन पवन को भला इससे क्या फर्क पड़ रहा था. वो तो भी अपने उस फैसले को कोस रहे थे जब उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का मन बनाया.
पवन बार-बार गाइड ज्योति से नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे. हालांकि ज्योति ठाकुर ने किसी ने किसी तरीके से पवन की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की.
आखिरकार करीब 7-8 मिनट के बाद पवन ने सकुशल लैंड तो कर लिया लेकिन इस कसम के साथ कि अब वो दोबारा कभी पैराग्लाइडिंग नहीं करेगा. पवन का हवा में सैर करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है.