Advertisement

ट्रेंडिंग

हर महीने 6 लाख कमाने वाले ने लिखा आर्टिकल, कहा- मेरे देश में गर्लफ्रेंड मिलना नामुमकिन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/8

28 साल का एक शख्स चीन में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ज्हांग कुनवेई नाम के इस व्यक्ति ने एक आर्टिकल लिखा है कि जिसमें उसने कहा है कि चीन के आम लोग प्यार की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन समाज की इतनी सारी उम्मीदें हैं कि वे इन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 2/8

दरअसल इस व्यक्ति ने दो बार अपनी डेटिंग प्रोफाइल बनाई थी. उस दौर में ये व्यक्ति अनफिट था और 30-35 हजार कमाता था. ज्हांग को अपनी प्रोफाइल के लिए काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद इस शख्स ने अपनी प्रोफाइल को डिलीट कर दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 3/8

इसके कुछ समय बाद एक बार ज्हांग ने अपनी डेटिंग प्रोफाइल बनाई. ये शख्स इस बार कड़ी मेहनत के बाद काफी पैसा कमाने लगा था और महीने के लगभग 6 लाख रुपए कमा रहा था लेकिन इसके बावजूद ट्रोलिंग कम नहीं हुई और उसने एक बार फिर अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 4/8

अब इस शख्स ने एक आर्टिकल के सहारे कहा है कि चीन में किसी भी आम इंसान के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढना बहुत मुश्किल है. उन्होंने इस आर्टिकल में ये भी लिखा कि मॉर्डन दौर में पुरूषों पर बहुत ही ज्यादा दबाव वाली स्थिति है. उसने कहा कि समाज में पुरूषों की वैल्यू बस कड़ी मेहनत और पैसा कमाने की रह गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 5/8


ज्हांग का ये आर्टिकल वायरल हो रहा है. जहां कई इस शख्स के सपोर्ट में हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस आर्टिकल की कड़ी आलोचना भी की है. एक शख्स ने लिखा कि तुम्हारी सैलरी के हिसाब से तुम एक सफल इंसान हो. तो सहानुभूति पाने के लिए ओछी हरकतें मत करो. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 6/8

वहीं वुहान यूनिवर्सिटी के फिलोसॉफी टीचर ने चीन की ट्विटर जैसी वेबसाइट वायबू पर इस बारे में लिखा. उन्होंने ज्हांग की आलोचना करते हुए कहा- कोई भी तुम्हारे लिए पत्नी का इंतजाम नहीं कर सकता है. इस तरह का प्रेशर तुम्हारी खुद की समस्या है और ये कोई सामाजिक समस्या नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 7/8

गौरतलब है कि ज्हांग ने चीन के टॉप कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्हें गूगल में नौकरी मिल गई थी लेकिन उन्हें एक टीचर के तौर पर काम करना रास आ रहा था और वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा तनाव नहीं चाहते थे इसलिए वे अपने घर के पास टीचर की जॉब कर रहे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

  • 8/8

गौरतलब है कि जब ज्हांग 35 हजार कमा रहा था तो उसके पास काफी समय रहता था लेकिन जब से उसने 6 लाख वाली जॉब शुरू की है, वो बेहद बिजी रहने लगा है. ज्हांग का कहना था कि अब लोग मेरी सैलरी पर नहीं बल्कि मेरी फिटनेस पर सवाल उठाते हैं और मॉर्डन दौर के परफेक्शन कल्चर के चलते वे ये आर्टिकल लिखने को मजबूर हुए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement