Advertisement

ट्रेंडिंग

हेलीकॉप्टर से पैराशूट उलझा तो हवा में लटका रह गया सैनिक, -20 डिग्री में हुए ऐसे हालात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/5

रूस के एक सैनिक के लिए उस समय चुनौतीपूर्ण हालात पैदा हो गए जब कड़कड़ाती ठंड में वो हेलीकॉप्टर से लटका रह गया. हालांकि पायलट ने संयम से काम लेते हुए धीरे-धीरे हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा और इस हादसे में रूसी सैनिक को किसी तरह की चोट नहीं आई. इस पूरी घटना को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. (फोटो क्रेडिट: मैक्सिम स्टीफनोविच)

  • 2/5


दरअसल रूस के कश्टक गांव के पास एक रूसी सैनिक ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगा दी थी. हालांकि 6500 फीट की ऊंचाई से कूदने वाले इस व्यक्ति का पैराशूट हेलीकॉप्टर में उलझ कर रह गया था. इसके चलते ये सैनिक हेलीकॉप्टर से लटक कर रह गया था. कड़कड़ाती ठंड में इस शख्स के हालात थोड़े खराब हुए थे लेकिन इसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/5


इस पूरी घटना को एक स्थानीय शख्स ने देखा. मैक्सिम स्टीफनोविच नाम के इस व्यक्ति ने लोकल मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मैंने कुछ आवाज सुनी थी और फिर आसमान में देखा तो मुझे एक हेलीकॉप्टर दिखाई दिया. मुझे शुरुआत में लगा कि मिलिट्री कोई नया प्रयोग कर रही है लेकिन जब मैंने अपने फोन के कैमरे को जूम किया तो एहसास हुआ कि हेलीकॉप्टर से एक व्यक्ति लटका हुआ है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/5


स्टीफनोविच ने आगे कहा कि मैंने तुरंत पुलिस को फोन लगाया और उन्हें इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी. मैं उस सैनिक के बारे में सोच रहा था. क्योंकि ठंड बहुत ज्यादा था. इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि उसे फ्रॉस्टबाइट हो गया होगा क्योंकि उस समय तापमान लगभग माइनस 20 डिग्री रहा होगा और हेलीकॉप्टर के पास हवा में तो उसके लिए चीजें काफी मुश्किल रही होंगी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/5


मैक्सिम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यूं तो धीरे-धीरे ये हेलीकॉप्टर नीचे आ रहा था लेकिन मुझे लगा था कि पायलट को ऑटो मोड पर हेलीकॉप्टर को रखते हुए तुरंत ही इस सैनिक की मदद करनी चाहिए थी क्योंकि ठंड इतनी भयानक थी कि मुझे लगा था कि अगर कुछ देर वो शख्स हवा में होता तो उसकी जान पर भी बन सकती थी. गौरतलब है कि साल 2014 में मेक्सिको का एक पैराट्रूपर भी इसी तरह हवा में लटककर रह गया था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement