Advertisement

ट्रेंडिंग

टीचर की अजीब आदत! जबरदस्ती बच्चों को सुंघाता था अपने पैर, बताया जरूरी ट्रेनिंग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 1/10

चीन में छोटे बच्चों को पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर आरोप है कि वो कई बच्चों को अपनी जुराबें और पैर सुंघा चुका है.  सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही इस टीचर की पहचान हो पाई थी. अपनी अजीबोगरीब आदत के चलते इस टीचर को स्कूल से बर्खास्त किया जा चुका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

  • 2/10


ये मुद्दा सबसे पहले चीन के सोशल मीडिया साइट वाइबो पर वायरल हुआ था. एक शख्स ने इस टीचर के स्क्रीनशॉट और वीडियो इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए थे. इस वीडियो में देखा जा सकता था कि ये टीचर अपने पैर को एक बच्चे के नाक में डालने की कोशिश कर रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

  • 3/10

इस वीडियो में ये व्यक्ति ये भी कह रहा था कि मेरे पैर की सुगंध धीरे-धीरे अपने शरीर के अंदर ले जाओ. इस पोस्ट में लिखा था- सैडोमेसेचिस्म की ट्रेनिंग बचपन से ही शुरू हो जाती है. सैडोमेसोचिस्म आसान भाषा में उन लोगों को कहा जाता है जिन्हें दूसरों को तकलीफ देने में आनंद का अनुभव होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement
  • 4/10

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस टीचर को ढूंढने की कवायद शुरू हुई. चीन की एक लोकल वेबसाइट के अनुसार, इस शख्स का सरनेम ल्यू है और ये साउथ-ईस्ट चीन के शहर रुएजीन में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है और इस स्कूल को आरवाईबी एजुकेशन ऑपरेट करता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

  • 5/10

इसके बाद स्कूल के प्रशासन ने स्टाफ के सदस्यों से बातचीत और वीडियो फुटेज देखने के बाद ये माना कि ल्यू ने कई बच्चों को प्ले सेशन के दौरान अपना पैर सूंघने के लिए कहा था. स्कूली प्रशासन ने ये भी कहा कि इस टीचर को लेकर किसी भी स्टूडेंट ने यौन शोषण की शिकायत नहीं की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 6/10


इस मामले में विक्टिम छात्र की मां ने कहा कि स्कूल ने मुझसे संपर्क किया था. उन्होंने मुझे बताया कि खेल के दौरान आपके बच्चे ने टीचर का पैर सूंघ लिया है. मुझे शुरुआत में लगा कि ऐसा गलती से हो गया होगा और मैंने मामले को टालने की कोशिश की लेकिन जब मुझे पूरी बात पता चला तो एहसास हुआ कि ये चाइल्ड एब्यूज का मामला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 7/10


वही जिस शख्स ने इस टीचर की हरकत को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, उसने कहा- स्कूल प्रशासन का टीचर को बर्खास्त कर देने से काम नहीं चलने वाला है. इस शख्स को दोबारा किसी स्कूल में टीचर लगने से पहले कड़ी जांच पड़ताल की जानी चाहिए ताकि ये भविष्य में किसी दूसरे बच्चे को यूं परेशान ना कर सके. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 8/10


इस मामले में स्कूल के प्रशासन ने कहा कि वे पुलिस और प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि ये टीचर एक ऐसे स्कूल में पढ़ा रहा था जिसे आरवाईबी एजुकेशन चलाती है. न्यूयॉर्क बेस्ड यह प्री-स्कूल चेन पिछले कुछ सालों में कई विवादित स्कैंडल्स का शिकार रह चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 9/10


साल 2017 में भी कुछ पेरेंट्स ने इस संस्था से जुड़े एक स्कूल की शिकायत की थी. इस शिकायत में सामने आया था कि हेल्थ चेकअप के नाम पर कई बच्चों को नींद की दवा और गलत इंजेक्शन दिए जा रहे थे और इन बच्चों से जबरदस्ती कपड़े उतरवा लिए जाते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 10/10

इसके बाद आरवाईबी ने कहा था कि वे स्टूडेंट्स की सिक्योरिटी के लिए एक सेल्फ इंस्पेक्शन प्रोग्राम टीचर्स के लिए शुरू करेंगे. लेकिन इस प्रोग्राम के दो सालों बाद ही एक टीचर एक छात्रा का शोषण करने के चलते अरेस्ट हुआ था और अब इस घटना ने इस संस्था की साख पर फिर बट्टा लगा दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement