पूर्वी चीन में ट्रैफिक प्रशासन उस समय हैरत में पड़ गया जब एक ही कार ने दो दिनों के अंदर 50 ट्रैफिक नियमों को तोड़ा. इनमें 49 बार रेड लाइट जंप की गई थी और एक बार ओवरस्पीड का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस को जब सच्चाई पता चली तो उन्हें एहसास हुआ कि ये गाड़ी के मालिक की नहीं बल्कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की गलती थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
दरअसल इस चीनी महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने का बेहद अनूठा तरीका अपनाया था. लू नाम की इस महिला ने एक मिडिलमैन की मदद से अपने एक्स बॉयफ्रेंड की कार को किराए पर लिया था और इसके बाद चीन के ज्हेंजियांग प्रांत में इस गाड़ी को दौड़ाया था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
पुलिस ने जांच के दौरान ऑडी सेडान के मालिक कियान से पूछताछ की. इस पूछताछ में सामने आया कि उसने अपनी इस कार को रेंट पर दिया हुआ था. पुलिस को इसके अलावा ये भी पता चला कि वो एक दौर में लू को डेट कर रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
दरअसल लू कियान के रवैये से काफी नाराज थी. वो अक्सर कई लड़कियों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालता था और लू को इग्नोर भी करने लगा था. इसके बाद ही लू ने कियान से बेहद अजीबोगरीब तरीके से बदला लेने का फैसला किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
लू जानती थी कि ज्हू नाम का शख्स उसे पसंद करता था. लू ने कहा कि अगर वो कियान की गाड़ी को रेंट पर लेने में कामयाब होता है तो वो उसे डेट करेंगी. इसके बाद ही ज्हू ने कियान की गाड़ी को रेंट पर लेने की कोशिशें शुरु कर दी थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
पुलिस ने इसके बाद वीडियो फुटेज खंगाली थी और इस वीडियो में सामने आया था कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के दौरान ये महिला ज्हू नाम के शख्स के साथ बैठी हुई थी. पुलिस ने इसके बाद लू और उसके दोस्त की तलाश करनी शुरू कर दी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने लू और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है. सोशल मीडिया पर भी ये घटना काफी वायरल हो रही है. एक शख्स का कहना था कि लू के प्यार में पड़कर आखिर उस शख्स को सिर्फ बदनामी और गिरफ्तारी ही मिली. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)
ये किस्सा चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाइबो पर भी काफी छाया रहा. इस प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि इस केस में महिला काफी शातिर थीं और उसका साथ देने वाला शख्स नादान और भोला निकला. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)