Advertisement

ट्रेंडिंग

CCTV में द‍िखा लाइव एक्सीडेंट, कार के बोनट से घ‍िसटता रहा बाइक सवार

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/5

एक दिल दहलाने वाली घटना उस वक्त सीसीटीवी में कैद हो गई, जब एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में एक बाइक सवार को ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक हवा में उछलकर सड़क किनारे खड़े स्कूटर पर जा गिरा, वहीं दूसरा व्यक्ति कार की बोनट में ही फंस गया. यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है.

  • 2/5

घटना को अंजाम देने के बाद कार ड्राइवर रुकने के बजाय तेज रफ्तार से कार चलाने लगा.

  • 3/5

कार ड्राइवर को पता ही नहीं चला क‍ि उसकी गाड़ी के नीचे कोई शख्स घ‍िसटते हुए चला जा रहा है. कार ड्राइवर ब‍िना इस बात की परवाह कि‍ए गाड़ी चलाता रहा क‍ि गाड़ी के बोनट में कोई शख्स फंसा हुआ है.

Advertisement
  • 4/5

कुछ दूर खड़े राहगीरों ने गाड़ी को रुकवाया और कार के बोनट पर फंसे युवक को बाहर निकाला.

  • 5/5

पुलिस के मुताबिक, कार चलाने वाले शख्स का नाम पीयूष जैन है. वहीं, घटना में घायल व्यक्तियों के नाम विनय मांझी और ललित देवांगन बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पीयूष जैन के खिलाफ 'हिट एंड रन' का अपराध दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement