Advertisement

ट्रेंडिंग

रवीना, शिल्पा को साथ डेट करते थे अक्षय कुमार, हर गर्लफ्रेंड से की सगाई

aajtak.in
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • 1/8

90 के दशक की ऑनस्क्रीन जोड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक साथ फिर स्क्रीन में वापसी कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक द ग्रेट इंडियन लॉफेटर चैलेंज' के अगले सीजन लिए अक्षय को अप्रोच किया गया है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक रवीना ने इस शो में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक उन्होंने शो को साइन नहीं किया है.

  • 2/8

गौरतलब है कि कल से शादी करने से पहले अक्षय लड़कियों से सगाई करने के लिए फेमस थे. इनमें से एक नाम रवीना टंडन के साथ भी था. कहा जाता है कि अक्षय रवीना और शिल्पा शेट्टी को एक साथ डेट कर रहे थे. साल 2009 में रवीना ने एक मैगजीन इंटरव्यू में अक्षय के साथ इंगेजमेंट की बात कही थी. रवीना ने कहा कि अक्षय ने एक वक्त पर 3-3 लड़कियों के साथ डेट भी किया है. इसी के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

  • 3/8

90 के दशक में अक्षय और शिल्पा बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक थे. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में खुद यह बात एक्सेप्ट थी कि उन्होंने और अक्षय ने मंगनी कर ली थी, लेकिन अक्षय के दिलफेंक रवैए की वजह से दोनों में दूरियां बढ़ती चली गई. हालांकि, अब दोनों के रिश्ते नॉर्मल हैं और अब तो ये दोनों बिजनेस पार्टनर हैं.

Advertisement
  • 4/8

वहीं, स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान अक्षय कुमार और मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बत्रा के बीच अफेयर था. तब पूजा एक फेमस मॉडल थीं और अक्षय को पूजा की मदद से बड़ी-बड़ी पार्टियों में जाने का मौका मिलता था. पूजा जहां अक्षय के साथ रिलेशन को लेकर सीरियस थीं, वहीं अक्षय ने आगे बढ़ने के लिए उनका इस्तेमाल किया. कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए.

  • 5/8

90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक आयशा जुल्का और अक्षय कुमार फिल्म खिलाड़ी के दौरान करीब आए थे.  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आयशा, अक्षय को लेकर सीरियस थीं, मगर अक्षय उस वक्त सीरियस रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं थे.

  • 6/8

अपनी हमउम्र हीरोइन के साथ ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार के नाम उम्रदराज रेखा के साथ भी जुड़ा. यह अफेयर बॉलीवुड के सबसे चौंकाने वाले अफेयर्स में से एक माना जाता है. फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच करीबियां बढ़ीं.

Advertisement
  • 7/8

 ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद अक्षय कुमार का प्रियंका चोपड़ा के साथ भी अफेयर रहा. 'अंदाज' फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय प्रियंका चोपड़ा के करीब आए. हालांकि इसकी भनक ट्विंकल तक भी पहुंच गई. बाद में अक्षय और ट्विंकल के बीच मनमुटाव की खबरें भी आईं. बाद में अक्षय ने प्रियंका से दूरी बना ली.

  • 8/8

इन सब अफेयर के बाद 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे. अक्षय आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते है कि अक्षय, ट्विंकल से शादी करने के मूड में नहीं थे, लेकिन ट्विंकल की मां डिपंल कपाड़िया के दबाव के आगे अक्षय को झुकना पड़ा.दोनों के दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement