Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन ने कहा- तैयार कर ली वैक्सीन, फिर बात से पलटा, क्या छिपा रहा?

aajtak.in
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 1/7

लंदन में चीन के राजदूत ने एक मीटिंग में कहा कि उनके देश ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है. लेकिन बाद में चीन इससे पलट गया. ब्रिटिश अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राजदूत लीऊ श्याओमिंग ने मीटिंग में कहा था- 'हम कोरोना वैक्सीन के चौथे चरण के ट्रायल में पहुंच गए हैं. हम इसे दुनिया को उपलब्ध कराना चाहते हैं.' चौथे ट्रायल का मतलब होता है कि वैक्सीन बड़ी आबादी को दिए जाने के लिए तैयार है.
(फाइल फोटोज- AFP)

  • 2/7

बाद में ब्रिटिश अखबार ने जब चीनी एम्बैसी से राजदूत के बयान के बारे में पूछा तो एक ट्रांसक्रिप्ट का लिंक भेज दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसक्रिप्ट में राजदूत के शब्दों को बदलकर वैक्सीन के 'दूसरे चरण' में होने की बात लिखी गई.

  • 3/7

लेकिन डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लीऊ श्याओमिंग ने मीटिंग में अंग्रेजी में अपनी बात रखी थी. उन्हें रिकॉर्डिंग में ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि वे वैक्सीन के चौथे चरण में होने की बात कह रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

कुछ रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि चीन ने अपने ही राजदूत के भाषण को 'सेंसर' कर दिया. वहीं, मीटिंग में ब्रिटेन के उद्योग जगत और और दवा कंपनियों से जुड़े लोग हिस्सा ले रहे थे जो राजदूत की बात सुनकर हैरान रह गए. 

  • 5/7

चीनी राजदूत लीऊ श्याओमिंग ने मीटिंग में कहा कि चीन वैक्सीन निर्माण की एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है. ऐसा समझा जाता है कि चीन पश्चिमी देशों को फिलहाल ये नहीं बताना चाहता है कि वह वैक्सीन निर्माण में अन्य देशों से आगे चल रहा है.

  • 6/7

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि चीन ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को देने में जनवरी में देरी की थी. हालांकि, WHO और चीन ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है.

Advertisement
  • 7/7

इससे पहले बीते महीने एक मीटिंग में चीनी राजदूत लीऊ श्याओमिंग ने कहा था- हम चाहते हैं कि वैक्सीन उपलब्ध हो और गरीब और कम विकसित देशों को उपलब्ध हो. हम हमेशा से ये मानते हैं कि कोविड-19 ने दुनिया को नजदीक लाया है. हम इंसानियत के साझे भविष्य में भरोसा करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement