Advertisement

ट्रेंडिंग

...जब अमेरिका ने गलती से मार गिराया था ईरानी विमान, 290 मरे

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • 1/14

ईरान ने शनिवार को माना कि उसने 8 जनवरी को गलती से यूक्रेन के विमान को मार गिराया था जिसमें 176 लोग सवार थे. ऐसी ही एक घटना करीब 32 साल पहले 3 जुलाई 1988 में हुई थी जब अमेरिका ने गलती से ईरान के पैसेंजर विमान को मार गिराया था. उस घटना में ईरान एयर फ्लाइट 655 के सभी 290 यात्रियों की मौत हो गई थी. (फोटो- ईरानी मिसाइल से मार गिराए गए यूक्रेन के विमान का हिस्सा)

  • 2/14

बीते हफ्ते ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी ईरान एयर फ्लाइट 655 हादसे का जिक्र अपने एक ट्वीट में किया था. जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के 52 सांस्कृतिक ठिकानों पर हमले की बात कही थी तो रूहानी ने ट्वीट कर लिखा था- 'जो 52 के आंकड़े की बात कर रहे हैं, उन्हें 290 की संख्या याद रखनी चाहिए. #IR655. ईरान को कभी भी धमकाएं नहीं.'

  • 3/14

अमेरिकी मिसाइल से मार गिराए गए ईरान एयर फ्लाइट 655 में 66 बच्चों सहित 290 लोग सवार थे. ईरान से जंग के हालात के दौरान यूएस नेवी ने पारस की खाड़ी में ईरानी फ्लाइट पर अटैक किया था.

Advertisement
  • 4/14

ईरान का वह विमान बंदर अब्बास से उड़ान भरकर दुबई जा रहा था. मिसाइल से निशाना बनाने के बाद अमेरिकी नेवी ने कहा था कि उन्होंने गलती से यात्री विमान को F-14 फाइटर जेट समझ लिया.

  • 5/14

अमेरिकी नेवी ने यह भी कहा था कि ईरानी विमान काफी नीचे उड़ रहा था और चेतावनी संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया. सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल से विमान को गिरा दिया गया.

  • 6/14

तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन ने घटना के बाद एक बयान जारी कर हादसे को लेकर खेद जताया था. हालांकि, उन्होंने नेवी के फैसले लेने का बचाव किया था.

Advertisement
  • 7/14

बाद में एक जांच में पता चला कि नेवी के अधिकारी को विमान के बारे में गलत जानकारी दी गई थी. साथ ही अमेरिकी जांचकर्ताओं ने ईरान पर ही सवाल उठा दिए थे कि संघर्ष क्षेत्र में उसने विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी.

  • 8/14

बता दें कि पिछले दो दिनों से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी यूक्रेन के विमान को गलती से गिराए जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

  • 9/14

रविवार की शाम प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. प्रदर्शन कर रहे लोग ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह खमनेई की इस्तीफे की मांग भी कर रहे थे और उनके पोस्टर फाड़कर जला रहे थे.

Advertisement
  • 10/14

डेली मेल ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया है कि रविवार को सरकार समर्थक बंदूकधारी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाई. इस दौरान कथित तौर से एक महिला की मौत भी हो गई.

  • 11/14

आठ जनवरी की सुबह यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया था. क्रैश हुए विमान में 176 लोग सवार थे. मृतकों में ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग शामिल हैं.

  • 12/14

यूक्रेन के विमान के क्रैश होने को लेकर शुरुआत में ईरान ने कहा था कि विमान में खराबी की वजह से हादसा हुआ. लेकिन बाद में ईरान ने कहा कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल से विमान पर निशाना लगाया गया.

  • 13/14

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा था- 'सुरक्षा बलों की आंतरिक जांच से ये पता चला है कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल फायर की गई जिससे यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. जांचकर्ता इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'

  • 14/14

हसन रूहानी ने ये भी कहा था कि अक्षम्य गलती के लिए जिम्मेवार लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. ईरान भयंकर गलती को लेकर खेद प्रकद करता है. वे शोक मना रहे परिवार के लिए वे दुआ करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement