Advertisement

ट्रेंडिंग

US: बैग में बूंदक लेकर स्कूल पहुंची 6ठी क्लास की छात्रा, 3 लोगों को मार दी गोली

aajtak.in
  • इदाहो,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के इदाहो में छठी कक्षा की एक छात्रा स्कूल में बंदूक लेकर आई और दो छात्रों और एक संरक्षक को गोली मार दी. इस हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा, तीनों पीड़ितों को छात्रा ने गोली मार दी. घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. (तस्वीर- AP)

  • 2/5

जेफरसन काउंटी शेरिफ इलाके के अधिकारी स्टीव एंडरसन का कहना है कि लड़की ने अपने बैग से एक हैंडगन निकाला और मिडिल स्कूल के अंदर और बाहर कई चक्कर लगाए और फिर तीन लोगों को गोली मार दी.  (तस्वीर- AP)

  • 3/5

हमलावर छात्रा को एक महिला शिक्षक ने रोकने की कोशिश की जिसमें आरोपी निर्वस्त्र हो गई. हालांकि महिला टीचर ने उसे तब तक पकड़े रखा जब तक कि वहां पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं ले लिया. अधिकारियों का कहना है कि वे हमले के मकसद की जांच कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़की को बंदूक कहां से मिली.  (तस्वीर- AP)

Advertisement
  • 4/5

जांच अधिकारी एंडरसन ने कहा, "हमारे पास अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. इसकी जांच की जा रही है." "हम सभी लीड का अनुसरण कर रहे हैं ताकि असल कारणों तक पहुंचा जा सके." लड़की पास के शहर इदाहो फॉल्स की रहने वाली है. हालांकि छात्रा का नाम जाहिर नहीं किया गया है.  (तस्वीर- AP)

  • 5/5

छात्रों और कर्मचारियों के बीच गोलियों की आवाज सुनकर सुबह 9:15 बजे के आसपास पुलिस को स्कूल बुलाया गया. 12 साल के एक स्कूली छात्र यैंडल रोड्रिग्ज ने बताया, “मैं और मेरा सहपाठी हमारे शिक्षक के साथ कक्षा में थे - हम पढ़ रहे थे  और फिर अचानक, यहां एक जोर से आवाज आई.  फिर दो और गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी. "हमारे शिक्षक जब पता करने बाहर गए तो उन्हें तीन लोगों के शरीर से खून बहता हुआ नजर आया.  (तस्वीर- AP)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement