ईरान लगातार इराक में मौजूद अमेरिकी एइन-अल-असद एयरबेस पर लगातार हमला कर रहा है. ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी का बदला लेते हुए ईरान की ओर से पहले 20 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई. गुरुवार को भी दो रॉकेट दागे गए. जिस एयरबेस पर ईरान ने रॉकेट दागे हैं, अब वहां की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ दिख रहा है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है. (फोटोः Planet/MIIS)
ईरान के हमले में बगदाद में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस की 7 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ इमारतें ऐसी भी हैं जिन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. ये नुकसान सैटेलाइट तस्वीरों में भी दिखाई पड़ रहा है. (फोटोः Planet/MIIS)
ईरान की कुछ मिसाइलें अल असद एयरबेस से करीब 30 किलोमीटर दूर अलहीत गांव के पास भी गिरीं, लेकिन वे फटी नहीं. इसलिए वहां किसी नुकसान को कोई जानकारी नहीं है. (फोटोः Planet/MIIS)
अलहीत गांव के पास दो मिसाइलें गिरी थीं. ये मिसाइलें टुकड़ों में बंट गई लेकिन इनमें विस्फोट नहीं हुआ. अगर होता तो आसपास मौजूद रिहायशी इलाकों पर जरूर असर पड़ता. (फोटोः Planet/MIIS)
ईरान ने दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी जो एयरबेस के आसपास ही गिरीं. इसके बाद गुरुवार को भी ईरान ने दो रॉकेट दागे जो कि ग्रीन हाउस जोन में ही था. (फोटोः Planet/MIIS)
ईरान ने दावा किया था कि उसके हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए हैं, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दावे को झूठा करार दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि इस हमले में अमेरिका के किसी सैनिक को नुकसान नहीं हुआ है. (फोटोः Planet/MIIS)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बुधवार रात मीडिया से यह भी कहा है कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए कभी भी ईरान परमाणु हथियार तैयार नहीं कर पाएगा. उन्होंने ईरान के सबसे बड़े आतंकी की हत्या की है जो अमेरिका पर हमले की तैयारी कर रहा था. (फोटोः Planet/MIIS)
सैटेलाइट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिन जगहों पर हमला हुआ वहां आसपास कई हेलीकॉप्टर खड़े हैं. जिन इमारतों को नुकसान पहुंचा है उनके अंदर हथियार और लड़ाकू विमान रखे जाते हैं. (फोटोः Planet/MIIS)