Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला ने 150 अजनबियों संग एडल्ट फेस्टिवल में लिया हिस्सा, कहा- जिंदगी बदल गई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 1/6

अमेरिका की एक कॉमेडियन, राइटर और परफॉर्मर अपनी एक नई किताब के चलते काफी चर्चा में हैं. उन्होंने इस किताब के जरिए अपनी सेक्स लाइफ पर बात की है. फ्रेन बुश नाम की इस लेखिका ने बताया कि 150 अजनबियों के साथ एक एडल्ट फेस्टिवल में जाकर उनकी लाइफ कई स्तर पर बदल चुकी है. (फोटो क्रेडिट: फ्रेन बुश इंस्टाग्राम)
 

  • 2/6

फ्रेन ने बताया कि उन्हें अपने पार्टनर्स के साथ संबंध बनाते वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस बारे में कुछ डॉक्टर्स से सलाह भी ली थी लेकिन सब उन्हें कहते थे कि उन्हें थोड़ा रिलैक्स करने की जरूरत है और अगर तब भी चीजें बेहतर ना हों तो वे शराब के साथ कोशिश कर सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: फ्रेन बुश इंस्टाग्राम)

  • 3/6

हालांकि फ्रेन के लिए कोई भी चीज काम नहीं कर रही थी और वे लगातार सेक्स को लेकर बेहद असहज महसूस कर रही थीं. इसके बाद ही उन्होंने कॉन्शियस सेक्शुएलिटी फेस्टिवल के बारे में जाना. इस फेस्टिवल में 150 लोग थे और इस कैंप में कई तरह के वर्कशॉप डिजाइन किए गए थे जो उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस करा सकते थे.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 4/6

फ्रेन ने कहा कि इस फेस्टिवल में कोई भी सेक्शुएल रिश्ते नहीं बना सकता था बल्कि उसके अलावा कुछ और ऑल्टरनेटिव थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में किसी भी इंसान के माइंडसेट के हिसाब से ही उनके साथ डील किया जा रहा था. यहां आकर मुझे काफी रिलैक्स महसूस हो रहा था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 5/6

फ्रेन ने कहा कि इस फेस्टिवल में बेहद रिलैक्सिंग म्यूजिक, खुशबूदार कैंडल्स और मसाज और हग थेरेपी ने उन्हें काफी सुकून पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मैं इस फेस्टिवल में अजनबियों के बीच किसी भी तरह से असहज महसूस नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का ये भाव उन्हें मानसिक तौर पर मदद कर रहा था और वे अपने बचपन के ट्रॉमा को हील कर पा रही थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
 

  • 6/6

फ्रेन ने कहा कि इस फेस्टिवल में हग थेरेपी के अलावा टच की महत्ता को भी बताया गया था. मैं इस चार दिनों के फेस्टिवल से कई तरह के नए अनुभव लेकर जा रही हूं और अपनी बॉडी को भी बेहतर तरीके से समझ चुकी हूं. मैंने अपने पूरे अनुभव को एक किताब की शक्ल दी है और मुझे उम्मीद है कि ये लोगों को पसंद आएगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement