ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन का दूसरा इमरजेंसी घोषित किया गया है. क्योंकि जंगल की आग ने सिडनी शहर को दो तरफ से घेर लिया है. इस समय सिडनी के चारों चरफ 100 जगहों पर जंगल में आग लगी है. जबकि, इनमें से तीन बड़ी आग तो सिडनी के दरवाजे पर हैं. Kanangra Boyd National Park से तो कंगारू और अन्य जानवर इधर-उधर भाग रहे हैं. (फोटोः एपी)
पूरे सिडनी में घने, काले धुएं के बादल
सिडनी के चारों तरफ जंगलों में लगी आग की वजह से शहर में चारों तरफ घले और काले धुएं के बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से शहर में दृश्यता कम हो गई है. (फोटोः एपी)
पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार
सिडनी और आसपास के इलाकों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी लगातार जारी की जा रही है. (फोटोः एपी)
न्यू साउथ वेल्स पूरी तरह से बंद
न्यू साउथ वेल्स में तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दुकानें, सरकारी दफ्तर, स्कूल, बाजार आदि सब बंद करवा दिए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. (फोटोः एपी)
सिडनी से 190 KM तक धुएं का असर
सिडनी से 190 किलोमीटर दूर सोहलहैवन नामक तटीय शहर भी खाली करा लिया गया है. क्योंकि धुएं का असर वहां तक है. वहां की मेयर अमांडा फिंडले ने बताया कि हमने लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है. (फोटोः एपी)
6 की मौत, 680 घर जल चुके हैं अब तक
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में फैली आग से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 680 घर जलकर खाक हो चुके हैं. यही नहीं, करीब 30 लाख एकड़ जंगल जलकर कोयले में तब्दील हो चुका है. (फोटोः एपी)
सिडनी में 1700 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी तैनात
सिडनी को आग से बचाने के लिए 1700 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी आग से लड़ने के लिए इतने कर्मचारी पर्याप्त नहीं होंगे. सिडनी में करीब 50 लाख लोग रहते हैं. (फोटोः एपी)
धुएं की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर ज्यादा
जंगल की आग से उठ रहे धुएं की वजह से वायु प्रदूषण और वायु गुणवत्ता सूचकांक के मामले में सिडनी दुनिया में चौथा खराब शहर बन गया है. इससे पहले ढाका, मुंबई, शंघाई और जकार्ता हैं. (फोटोः एपी)