ऑस्ट्रेलिया की आग में सितंबर से लेकर अब तक 50 करोड़ जानवरों के मरने की जानकारी आ चुकी है. लेकिन लाखों की संख्या में जीव-जंतुओं को बचाया भी जा रहा है. घायल जानवरों का इलाज किया जा रहा है. ऐसे ही एक घायल मादा कोआला और उसके बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे कोआला के शावक ने अपनी मां को इलाज के समय नहीं छोड़ा. यही है मां से बच्चे का प्यार. ऑस्ट्रेलिया के जीव संरक्षकों ने मां कोआला का नाम लिजी और बच्चे का नाम फैंटम रखा है. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)
धरती पर सबसे बड़ा प्यार मां-बच्चे का
धरती पर बच्चे का मां से और मां का बच्चे से प्यार सबसे बड़ा होता है. जहां एकतरफ ऑस्ट्रेलिया की आग से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं एक राहत देने वाली तस्वीर भी आई है. जिसमें जानवरों के अस्पताल में कोआला मां की सर्जरी के दौरान उसके बच्चे ने उसे छोड़ा नहीं. डॉक्टरों ने बहुत प्रयास किया लेकिन बच्चे ने मां को छोड़ने से इंकार कर दिया. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)
दो हफ्ते पहले एक्सीडेंट में घायल हुई मां
दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया में फैली आग से बचने के लिए कोआला मां लिजी सड़क से भाग रही थी तभी किसी कार से उसे टक्कर लग गई. वह थोड़ी जली भी थी. लेकिन इस दौरान उसने फैंटम को कुछ नहीं होने दिया. इसके बाद दोनों को तत्काल ऑस्ट्रेलिया जू वाइल्डलाइफ अस्पताल लाया गया. इस अस्पताल को ऑस्ट्रेलिया के विख्यात जीव संरक्षक स्टीव इरविन ने बनाया था. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)
लिजी के फेफड़े और चेहरे में थी चोट
ऑस्ट्रेलिया जू वाइल्डलाइफ अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लिजी के फेफड़े में संक्रमण और चेहरे पर चोट थी. हमें उसकी सर्जरी करनी थी. लेकिन लिजी ने हादसे और आग से फैंटम को बचाए रखा. फैंटम को कहीं भी चोट नहीं आई. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)
सर्जरी के समय फैंटम ने लिजी को नहीं छोड़ा
पूरी सर्जरी के दौरान फैंटम अपनी मां लिजी से चिपका हुआ था. उसने पूरे समय मां को नहीं छोड़ा. पहले डॉक्टरों ने कोशिश की फैंटम को सर्जरी के दौरान हटा दें लेकिन उसकी जिद के आगे डॉक्टरों की एक न चली. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)
डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
ऑस्ट्रेलिया जू वाइल्डलाइफ अस्पताल के डॉक्टरों ने लिजी का सफल ऑपरेशन किया. इस दौरान उन्होंने फैंटम को मां लिजी के साथ रहने दिया. नतीजा ये हुआ कि फैंटम के शरीर की गर्मी और डॉक्टरों के इलाज से लिजी अब ठीक है. जब बच्चा इतना प्यार करे तो कोई मां कैसे न ठीक हो. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)