सांपों को पकड़ने वाले चितरंजन पंडा के पास कोबरा सांप के बच्चों को निकलने की सूचना पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि एक दर्जन सांप के बच्चे गोडाउन में छिपे हुए थे. इन सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.
यह वाकया ओडिशा के जाजपुर जिले का है जहां बिरजा हाट में एक गोडाउन हाल में यह सांप के बच्चे निकले.
एएनआई की खबर के अनुसार, बिरजा हाट के गोडाउन में सेल्समैन ने दो सांप के बच्चों को कार्टन बॉक्स के पास घूमते देखा तो उसने सांप पकड़ने वाले को फोन लगा दिया.
कॉल से सूचना मिलने पर सांपों को पकड़ने वाले चितरंजन पंडा जब मौके पर पहुंचे तो वहां 10 से 12 कोबरा सांप के बच्चे निकले.
कोबरा सांप के बच्चों को पकड़कर एक डिब्बे में रखा गया. बाद में इन सांपों को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया.