Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना: बराक ओबामा ने मास्क खरीदने वालों से की ये अपील

aajtak.in
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. चीन, ईरान, इटली, अमेरिका, भारत और ब्रिटेन समेत बड़े देशों में कोरोना की वजह से दहशत बनी हुई है. भारत में भी अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस और मास्क को लेकर लोगों से अपील की है. 

(Photo: @Barackobama)

  • 2/10

दरअसल, बराक ओबामा ने फेस मास्क को लेकर यह अपील तब की है जब कई देशों में मास्क की कमी हो गई है और कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सिर्फ मास्क लगा लेने से ही कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता है. ओबामा की भी अपील कुछ इसी तरह की है. 

(Photo: @Barackobama)

  • 3/10

अपने एक ट्वीट में ओबामा ने कहा कि कोरोना से खुद की रक्षा करें. इसे लेकर सामान्य सावधानियां बरतने की आवश्‍यकता है. घर पर रहें, नियमित समय पर हाथ धोते रहें. मास्क को मरीजों की देखभाल में लगे हॉस्पिटल स्टाफ के लिए बचाएं. शांत रहें, विशेषज्ञों की राय लें सुनें और विज्ञान को फॉलो करें. 

(Photo: @Barackobama)

Advertisement
  • 4/10

ओबामा की अपील अब इस बात चर्चा होने लगी कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या मास्क ही काफी नहीं है. क्योंकि कोरोना से पीड़ित कई देशों में मास्क की कमी बताई गई है. और कई देशों में तो मास्क काफी ज्यादा महंगे बिक रहे हैं. 

(Photo: @Barackobama)

  • 5/10

आईएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में तो मास्क कंपनियों ने झूठा विज्ञापन निकाल दिया. इसके बाद वहां की सरकार को कार्रवाई करनी पड़ी. वहां मास्क बनाने वाली दो कंपनियों को बैन कर दिया गया. 

(Photo: PTI)

  • 6/10

दिल्ली में हैंड सैनेटाइजर-मास्क की कमी: 

इधर भारत में कोरोना से बचने के लिए लोग हैंड सैनेटाइज़र-मास्क का उपयोग शुरू कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इनकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि मेडिकल स्टोर पर कमी हो गई है. कहीं कहीं तो ये काफी महंगे बिक रहे हैं. 

(Photo: PTI)

Advertisement
  • 7/10

भारत में अभी तक 29 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से तीन का इलाज हो चुका है. अभी भी 26 मामले पॉजिटिव हैं, ऐसे में भारत में सतर्कता बढ़ गई है. भारत सरकार की ओर से दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों में लैब की व्यवस्था की जा रही है. 

(Photo: PTI)

  • 8/10

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, देश में अबतक 15 लैब हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार हैं जबकि जल्द ही अन्य 19 लैब तैयार कर ली जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी करीब 25 अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है. 

(Photo: PTI)

  • 9/10

दिल्ली के अस्पतालों में 250 से अधिक बैड कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए रिजर्व किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन भी किया है. 

(Photo: PTI)

Advertisement
  • 10/10

कुल मिलाकर बाते करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 95,036 लोग संक्रमित हैं. और इसमें से 3283 लोगों की मौत हो चुकी है 

(Photo: PTI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement