जर्मनी के टॉप फुटबॉल क्लब बार्यन म्युनिख के फुटबॉलर एल्फोंसो डेविस को अपनी एक तस्वीर के लिए तीखे नस्लभेदी कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. वे इस फोटो में फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी की तरफ से खेलने वाली अपनी गर्लफ्रेंड जोर्डिन हुएतेमा के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. जोर्डिन और डेविस ने भी इन तीखे कमेंट्स का जवाब दिया है. (फोटो साभार: जोर्डिन इंस्टाग्राम)
साल 2017 में डेविस और जोर्डिन, कनाडा अंडर 17 फुटबॉल के प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे. इसी साल ही दोनों ने डेट करना भी शुरु किया था. दोनों के रिलेशनशिप को तीन साल हो चुके हैं. जोर्डिन और डेविस अक्सर साथ में तस्वीरें पोस्ट करते हैं लेकिन उनकी एक फोटो पर पिछले कुछ समय में हेट कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. (फोटो साभार: जोर्डिन इंस्टाग्राम)
जोर्डिन ने कुछ समय पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड डेविस के साथ स्पेन में छुट्टियां मनाते हुए नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को पोस्ट किए हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस तस्वीर पर भद्दे और नस्लभेदी कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है. कई लोगों ने डेविस की स्किन को लेकर उन्हें बंदर कहा और कई भद्दी नस्लभेदी टिप्पणियां की. वही जोर्डिन को लेकर कहा गया कि वे अपने खूबसूरत जीन को पूरी तरह से खराब कर रही हैं. (फोटो साभार: जोर्डिन इंस्टाग्राम)
डेविस ने इन कमेंट्स का स्क्रीनशॉट लगाते हुए स्टोरी शेयर की और अपने 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा- ये कुछ ऐसे कमेंट्स हैं जो मेरी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों के नीचे लिखे जा रहे हैं और उनके इंस्टाग्राम के इनबॉक्स और मेरे इनबॉक्स में भी इन्हें भेजा जा रहा है. ये बहुत भद्दा और निराशाजनक है. (फोटो साभार: जोर्डिन इंस्टाग्राम)
वही डेविस की गर्लफ्रेंड जोर्डिन भी इससे काफी निराश नजर आईं और उन्होंने लिखा- हम कभी दुनिया में अच्छा और पॉजिटिव नहीं देख पाएंगे, अगर हम सिर्फ एक दूसरे की त्वचा के रंग पर ही ध्यान देते रहेंगे. लोगों को समझना होगा कि हम सभी मानव जाति का ही हिस्सा हैं. गौरतलब है कि डेविस ने ब्लैक लाइव्स मैटर कैंपेन को सपोर्ट किया था और उन्होंने अपनी फुटबॉल टीम के साथियों के साथ इस मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए हाथ में बैंड भी बांधा था. वही उनकी गर्लफ्रेंड ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया था.(फोटो साभार: जोर्डिन इंस्टाग्राम)