बिहार के बेगूसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां किराएदार बनकर आई एक युवती अपने मकान मालिक के साथ 3 साल तक प्रेम प्रसंग में रही. इस बीच युवती की नौकरी लग गई तो उसने युवक से शादी रचा ली. बाद में दुल्हन युवक के लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. अब लड़की दूल्हे को जान से मारने की भी धमकी दे रही है. धमकी के बाद दूल्हे ने लड़की के खिलाफ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है
25 वर्षीय युवक कुमार पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शादी करने के बाद पैसे लूटने और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कराने पहुंचा. युवक का आरोप है कि 4 साल पहले पूजा (बदला हुआ नाम) उसके मकान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए किराएदार के रूप में आई थी.
किराएदार के रूप में रहते हुए दोनों के बीच प्यार हो गया. इस बीच पूजा की नौकरी लग गई. अप्रैल 2019 में उसने युवक से शादी रचा ली. किरायेदार के रूप में रहते युवती के पढ़ाई के अलावा सारे खर्चे मकान मालिक उठाता रहा. शादी के बाद भी पूजा युवक के साथ उसके घर पर रही और इस दौरान उसने लाखों रुपये के जेवरात और अन्य सामानों की खरीदारी की.
युवक का आरोप है कि जनवरी 2020 में उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कही और मायके चली गई लेकिन युवती ने अपने पति के घर से 60 ग्राम जेवरात भी ले गई. पूजा ने मायके जाने के बाद भी अपने पति से 1 लाख रुपये दो बार में अकाउंट में ट्रांसफर कराए. पति के बार-बार घर बुलाने की बात पर पूजा टालमटोल करती रही लेकिन अब उसने फोन पर युवक को कभी वापस नहीं आने और फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद युवक लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत की है.
इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने शादी के साक्ष्य के साथ एक आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है. आवेदन में युवक ने बलिया अनुमंडल में कार्यरत पंचायती राज विभाग के लेखपाल पूजा पर प्रेम प्रसंग में शादी करने और शादी के बाद जेवरात और रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)