बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय तिलमिला उठे जब एक रैली के दौरान भीड़ से विरोध की कुछ आवाजें उठने लगी. इस पर नीतीश कुमार ने मंच से उन सबको चेतावनी दे डाली जो विरोध कर रहे थे.
दरअसल, ये वाकया बिहार के लखीसराय जिले का है, यहां सूर्यगढ़ा प्रखंड मैदान में जल जीवन और हरियाली मिशन के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को एक सभा संबोधित कर रहे थे.
इसी बीच मुख्यमंत्री लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने जल संचय करने का संदेश दे रहे थे तभी कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुई हजारों की भीड़ में से एक तरफ से आवाज आने लगी.
लोग डीलर बहाली में हुए घोटाले को लेकर आवाज उठाने लगे- 'घोटाला हुआ है, डीलर बहाली में घोटाला हुआ है.' इतना सुनते ही नीतीश कुमार तिलमिला उठे.
सभा में विरोध के स्वर सुन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिलमिला उठे और मंच से ही चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा- 'मीडिया में चमकने के लिए फोटो खिंचवा रहे हो? कोई बचोगे नहीं.'
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार इस तरह भड़क गए हों. पहले भी कई ऐसी वाकये आए जब नीतीश कुमार गुस्सा गए हों.
पिछले दिनों जब बिहार में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब थे भी वे भड़क गए थे. इस दौरान मीडिया की तरफ से मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो वो बुरी तरह भड़क गए.
पटना के जलजमाव पर नीतीश ने जवाब देते हुए कहा था कि जब मुंबई और अमेरिका जैसे जगहों पर जलजमाव होता है तो मीडिया की आक्रामकता को क्या हो जाता है.
इसके अलावा नीतीश कुमार चम्पारण के बेतिया में मंच पर तब गुस्से में आ गए जब कुछ दर्शकों ने व्यवस्था को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया था.
इतना ही नहीं जब बिहार में चमकी बुखार से लगातार मौतें हो रहीं थीं तब भी वे सवाल पूछने पर गुस्सा गए थे.