इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक बिल गेट्स ने एक बड़ा खुलासा किया है. बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने साल 2016 में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महामारी आने को लेकर आगाह कर दिया था.
वॉल स्ट्रीट जर्नल को सोमवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "मैं यूरोप में, अमेरिका में, दुनिया भर के लोगों से मिला." यहां तक कि साल 2016 में ट्रंप टॉवर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ भी उनकी बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने भविष्य की महामारी को लेकर उनसे बात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें इन मुद्दों को और जोरशोर से उठाना चाहिए था.
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, यह भयानक लग रहा है. इसके बारे में कह सकता हूं कि अगर हम समय रहते कार्रवाई करते तो नुकसान को कम कर सकते थे. बिल गेट्स ने कहा, 'काश मैं इस खतरे पर लोगों का ध्यान दिलाने के लिए उस वक्त और आवाज उठाता तो ऐसी हालत नहीं होती.'
बिल गेट्स ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कई वैश्विक नेता सैद्धांतिक रूप में उनकी सलाह से सहमत थे, कुछ ने इसकी तैयार करने के लिए कदम भी उठाया था. कुछ देशों ने अपने दम पर संभावित समाधान की तलाश भी शुरू कर दी थी.