Advertisement

ट्रेंडिंग

लड़के के प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से मौत, CCTV में कैद घटना

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/8

फैक्ट्री में कपड़े बदलते समय चार लोगों ने अपने 15 साल के साथी लड़के को पकड़ा और उसके पीछे एयर प्रेशर से पाइप से हवा भर दी. लड़के ने शोर भी मचाया लेक‍िन उसे कोई बचाने नहीं आया. इस वजह से लड़के की दर्दनाक मौत हो गई. यह बर्बर घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है.

  • 2/8

अलीगढ़ में हरदुआगंज कस्बे मोहल्ला के अहीर पाड़ा में रहने वाले एक मजदूर के पांच बच्चों में से दूसरे नंबर का 15 साल का बेटा ताला नगरी, सेक्टर 1 स्थित एक फैक्ट्री में पिछले 3 महीने से काम करता था.

  • 3/8

परिजनों ने आरोप लगाया है कि रोजाना की तरह काम खत्म कर लड़का कपड़े बदल रहा था. उसी दौरान एक शख्स उसके पीछे गया और एयर प्रेशर शरीर के प‍िछले ह‍िस्से में लगा द‍िया. 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद प्रेशर पाइप से लड़के के शरीर के प‍िछले ह‍िस्से में हवा भर दी. इस दौरान लड़के ने शोर मचाया लेकिन दबंगों के डर से उसे बचाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया.

  • 5/8

हवा भरने से लड़के की तबीयत बिगड़ गई. तब आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और वहां से भाग गए.

  • 6/8

इसी परिवार का एक अन्य युवक भी इसी फैक्ट्री में काम करता है. वह अन्य साथी मजदूरों की मदद से पीड़ित लड़के को निजी हॉस्पिटल में ले गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुल‍िस इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा.

Advertisement
  • 7/8

घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि हरदुआगंज थाना इलाके में बीते दिन डाई कास्टिंग मशीन के कारखाने पर कार्यरत एक युवक की मौत हो गई. 15 साल के लड़के के साथ ही कार्यरत 3 से 4 अन्य लोगों ने लड़के के पिछले हिस्से में कम्प्रेशर से हवा भर दी. यह सब मजाक में क‍िया या कुछ और बात थी, इसकी पड़ताल की जा रही है. हवा भर जाने से लड़के की मौत हो गई. मामले में परिजनों द्वारा दी गई श‍िकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. जो भी इस मामले में दोषी हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • 8/8

आपको बता दें लड़के की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. 16 दिन पहले ही घर में खुशियां मनाई गई थीं क्योंकि मृतक की बहन की शादी हुई थी. हैवानियत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement