कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण शादी, विवाह, पार्टी आदि पर रोक लगी हुई है लेकिन एमपी में एक अजब ही मामला सामने आया. यहां दूल्हा खुद लॉकडाउन के चलते एक दिन पहले बाइक पर सवार होकर शादी रचाने गया और दुल्हन को बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आया.
उत्तर प्रदेश के अजनर थाने के एक छोटे से गांव अशोक नगर में रहने वाले इंदल रैकवार की शादी टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील के देवरहा गांव में तय हुई थी. दोनों की शादी का योग आगे 1 साल तक नहीं बन रहा था और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण शादी धूमधाम से होना संभव नहीं था.
इसलिए शादी की तारीख आगे न बढ़ाते हुए दूल्हे इंदल ने फैसला लिया कि खुद बिना बैंड बाजा लिए दूल्हे की ड्रेस में पगड़ी बांधकर जाएगा. दूल्हा अपने दोनों भाई और पिता को लेकर बाइक से शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश अपनी ससुराल के लिए रवाना हुआ.
शादी की सारी रस्में निभाने के बाद जीवन संगनी को बाइक से ही विदा कर अपने घर वापस चल दिया तभी यूपी-एमपी बॉर्डर पर गर्रौली चौकी पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो दूल्हे ने सारी बात बताई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को शुभकामनाएं देने के बाद घर जाने दिया.
दूल्हे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर वह गंभीर है इसलिए स्वयं अपने दो भाइयों और पिता को बाइक से लेकर शादी करने के लिए निकला और अपनी जीवन संगनी को विदा कराकर बाइक से अपने घर लेकर जा रहा हूं.