Advertisement

ट्रेंडिंग

पुश-अप करते दिखे ब्रिटिश PM, कोरोना को हराने के बाद खुद को बताया फिट

aajtak.in
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • 1/5

करीब डेढ़ महीने पहले कोरोना को हराकर लौटे ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन अचानक उस समय पुश अप करते दिखाई दिए जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया. पुश अप करते हुए पीएम बोरिस जॉनसन की तस्वीर वायरल हो रही है.

  • 2/5

दरअसल, एक समाचार पत्र के साथ इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि वो क्या वो फिट हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं अभी कसाई के कुत्ते की तरह फिट हूं, क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको बताऊं कि मैं कितना फिट हूं?' इसके बाद जॉनसन ने वहीं फर्श पर पुश अप मारना शुरू कर दिया.

  • 3/5

बता दें कि मार्च महीने में बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने 27 मार्च को खुद को आइसोलेट कर लिया था. इसके बाद वे अस्पताल में भी भर्ती हुए थे. पीएम जॉनसन को डॉक्टरों ने 3 दिन आईसीयू में भी रखा था. इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.

Advertisement
  • 4/5

कोरोना के इलाज के दौरान दुनियाभर के तमाम नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं भी भेजी थीं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए ट्वीट किया था.

  • 5/5

कोरोना से जंग जीतकर लौटते ही बोरिस जॉनसन पिता बने थे. उनकी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था. दिलचस्प बात ये थी कि जॉनसन ने अपने बेटे का नाम उस डॉक्टर के नाम पर रखा, जिसने कोरोना से जंग में बोरिस का इलाज किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement