ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के आग की है. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे देखकर लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया ज्वालामुखी में बदल गया है. ऐसा लग रहा है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया आग के धधकते लावों में तब्दील हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में लगी आग की वजह से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा जानवर मर चुके हैं. करोड़ों का नुकसान हो चुका है. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की इस जलती तस्वीर और आग से हो रहे नुकसानों के बारे में... (फोटोः एपी)
ये तस्वीर नहीं ऑस्ट्रेलिया के आग का थ्रीडी मॉडल है
यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के आग की ही है. लेकिन यह पूरी तरह से सच्ची नहीं है. इसे बनाने के लिए थ्री़डी तकनीक की मदद ली गई है. इसे बनाया है एंथनी हियर्सी ने. एंथनी ने 5 दिसंबर 2019 से लेकर 5 जनवरी 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में लगी आग की तस्वीरों को जोड़कर एक थ्रीडी मॉडल बनाया, जिसे देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बहते हुए लावे में तब्दील हो चुका है. (फोटोः एंथनी हियर्सी)
अब तक 25 लोगों की मौत, 2000 मकान खाक
ऑस्ट्रेलिया की आग से अब तक पूरे देश में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2000 मकान जलकर खाक हो गए हैं. इसके अलावा 4000 से ज्यादा मवेशी भी इस आग की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं. (फोटोः एपी)
न्यूजीलैंड के आसमान का बदल रहा है रंग
ऑस्ट्रेलिया की आग से 2000 किलोमीटर दूर स्थित न्यूजीलैंड में भी असर है. न्यूजीलैंड का आसमान लगातार रंग बदल रहा है. कभी नारंगी होता है, तो कभी स्लेटी तो कभी घने भूरे रंग का. ऑस्ट्रेलिया की आग से निकलने वाले धुएं से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, हैमिल्टन, वार्कवर्थ और काईकोहे शहर पूरी तरह से अंधेरे में है. यहां आसमान का रंग दिन में तीन-चार बदल रहा है. (फोटोः एपी)
बंगाल के बराबर क्षेत्रफल में लगी आग
इस आग की वजह से अब तक ऑस्ट्रेलिया में करीब 80 लाख हेक्टेयर जमीन जलकर खाक हो चुकी है. यानी की करीब 83,879 वर्ग किलोमीटर. यह क्षेत्रफल भारत में पश्चिम बंगाल के लगभग बराबर है. पश्चिम बंगाल का क्षेत्रफल 88,75 वर्ग किमी है. ऑस्ट्रेलिया ने इतनी भयानक आग अब तक नहीं देखी है. यह उनके इतिहास की सबसे बड़ी आग है. (फोटोः एपी)
आग से अब तक 50 करोड़ जानवरों की मौत
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अब बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है. पिछले सितंबर से लगी इस आग ने लोगों और जानवरों को बुरी तरह प्रभावित किया है. यहां करीब 50 करोड़ जानवरों और पक्षियों की मौत हो चुकी है. वहीं अब चौंकाने और डरावनी चीजें भी सामने आ रही हैं. (फोटोः एपी)
अमेरिका और कनाडा ने फायर फाइटर भेजे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की भयावह आग को देखते हुए अमेरिकी और कनाडाई सरकार ने अपने प्रशिक्षित फायर फाइटर्स को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया है. इसके आलावा न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पापुआ न्यू गिनी और फ्रांस की सरकारों ने भी ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मदद के लिए मिलिट्री भेजने की गुजारिश की है. (फोटोः एपी)
अभी देश में लगी है 167 जगहों पर आग
ऑस्ट्रेलिया में अभी कुल मिलाकर 167 जगहों पर आग लगी है. इसमें से 69 भयावह स्तर की आग हैं जिनपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह आपदा बहुत बड़ी है इसे खत्म करने में महीनों लग जाएंगे. अब तक आग से जुड़े आपराधिक मामलों में कुल मिलाकर 183 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (फोटोः एपी)
3000 से ज्यादा स्पेशल सैनिक तैनात किए गए
ऑस्ट्रेलिया की आग से लोगों को बचाने और आग को बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं से 3000 से ज्यादा स्पेशन सैनिकों को बुलाया गया है. इसके अलावा रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी ने अपने युद्धपोत समुद्र के किनारे लगा रखे हैं ताकि आपातकाल में लोगों को बचाया जा सके. इस युद्धपोत में करीब 5000 लोग बचाए जा सकते हैं. (फोटोः एपी)