Advertisement

ट्रेंडिंग

12वीं के बोर्ड एग्जाम में बेफिक्री से नकल! सीसीटीवी फुटेज वायरल

aajtak.in
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश में परीक्षा में नकल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह 12वीं कक्षा के अंतिम पेपर का है. यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र परीक्षा के दौरान ही आपस में बेफ्रिकी से बात कर रहे हैं तो वहीं आराम से पर्ची निकालकर नकल भी की जा रही है.

  • 2/5

छिन्दवाड़ा समेत प्रदेश में  कुछ दिन पहले बारहवीं कक्षा का अंतिम पेपर था लेकिन इस अंतिम दिन के पेपर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

  • 3/5

इस परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी में कैद हुई नकल की घटना ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.

Advertisement
  • 4/5

सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो को अमरवाड़ा के एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र के होने का दावा किया जा रहा है. इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहा है और परीक्षा के बीच छात्र आपस में एक दूसरे से डिस्कस भी करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ छात्र तो अपने जेब से पर्ची निकाल कर बेखौफ नकल कर रहे हैं.

  • 5/5

वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए अब मामले की जांच शुरू कर दी है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमें इस वीडियो के संबंध में कोई शिकायत तो नहीं मिली है लेकिन हम  खुद इसकी जांच करवा रहे हैं. इसीलिए हमने दो प्राचार्यों की टीम गठित की है जो जल्द ही वीडियो की सत्यता और मामले की जांचकर जांच प्रतिवेदन सौपेंगे. उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement