एक शख्स आराम से सड़क के किनारे खड़ा था तभी वहां से ट्रक निकला जो थोड़ा आगे जाकर रुक गया. वह शख्स आराम से चलता हुआ ट्रक के पास गया और पहिए के नीचे गर्दन रख दी, तभी ट्रक आगे बढ़ गया. शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पहले लोग इसे दुर्घटना मान रहे थे लेकिन सीसीटीवी के फुटेज आने के बाद पता चला कि यह तो सुसाइड था. हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की है.
काशीपुर के महेश पुरा मोहल्ला में रहने वाले इश्तियाक हुसैन शनिवार को रमजान के पाक महीने में रोजा इफ्तारी के लिए टांडा तिराहे के पास फल लेने गए थे. इस दौरान उनकी ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई थी.
मृतक के परिजन इस मामले में ट्रक चालक पर हत्या का आरोप लगा रहे थे तो वहीं पुलिस भी मामले को सिर्फ दुर्घटना मान रही थी.
रविवार को जब इस घटना के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो पूरे घटनाक्रम को पलट कर रख दिया. सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज से साफ प्रतीत हो रहा है कि मृतक युवक इश्तियाक हुसैन ने ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. सीसीटीवी फुटेज के आने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि पुलिस पहले इस घटना को सिर्फ दुर्घटना मान रही थी लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों ने घटना के बारे में पूरी तरह सच बता दिया है. पूछताछ में पता चला है कि शौहर-बीवी के बीच अनबन होने के बाद मृतक इश्तियाक हुसैन काफी डिप्रेशन में चला गया था. संभवत: सुसाइड के पीछे यही कारण हो.