झारखंड के धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बिजली सब स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब यह बात फैल गई कि वहां रखी एक कुर्सी अचानक अपने आप हिल रही है.
दरअसल, यह मामला धनबाद के गोधर स्थित बिजली सबस्टेशन का है, बताया
जा रहा है कि यहां कार्यालय के कक्ष में रखी प्लास्टिक की एक कुर्सी अचानक
हिलने लगती है. इतना ही नहीं वह पीछे चल रहे पंखे के बावजूद उसी ओर खिसकने
भी लगती है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर
वायरल हो गया है. यह वीडियो आसपास चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कुर्सी
हिलने की वजह से कार्यालय में डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि इससे वहां
भूत होने की अफवाह फैल गई है.
सबस्टेशन कर्मियों का कहना है कि कुछ
दिन पहले वहां के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. इसके बाद जब कुर्सी हिलने
की घटना सामने आई तो सभी कर्मचारी डर गए. किसी कर्मचारी ने इसका वीडियो बना
लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस मामले पर
बिजली विभाग के जीएम प्रतोष कुमार का कहना है कि इस जमाने में भूत प्रेत की बातें सिर्फ
अफवाह हैं. इसके बावजूद भी कर्मचारियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. इस पूरे
मामले की जांच की जा रही है.