Advertisement

ट्रेंडिंग

ऑटो का कटा चालान, बीच बाजार में रस्सी न‍िकालकर ड्राइवर करने लगा सुसाइड

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • 1/5

पठानकोट पुलिस की ओर से चालान पर चालान काटने से परेशान एक ऑटो चालक ने बीच बाजार में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास क‍िया. पुलिस की ओर से ऑटो चालक का ओवरलोडिंग का चालान क‍िया गया था. ऑटो चालक का कहना था कि वह दो दिन पहले भी 5 हजार रुपये का चालान भर कर आया है.

  • 2/5

जिला पठानकोट पिछले लंबे समय से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा था, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से शहर में बिना दस्तावेजों के चलने वाले ऑटो चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं, जब सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक ऑटो चालक का चालान किया गया तो उस ऑटो चालक ने भरे बाजार में ऑटो के साथ रस्सी बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना को देखते हुए वहां पर अन्य ऑटो चालक भी एकत्रित हो गए और उस ऑटो चालक के गले से फंदे को बाहर निकाला.

  • 3/5

आत्महत्या का प्रयास करने वाले ऑटो चालक ने बताया कि वह अपने ऑटो में सवारियों को बैठाकर बाजार की ओर से आ रहा था. जैसे ही वह शहर के पीर बाबा चौक में पहुंचा तो वहां नाके पर तैनात एएसआई ने उसे रोक लिया तथा उसका ओवरलोडिंग का चालान काट दिया.

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने जैसे ही चालान काटकर उसके हाथ में थमाना चाहा तो ऑटो चालक ने चालान लेने से इनकार कर दिया और उसने उसी ऑटो के बीच से रस्सी निकाली तथा ऑटो के साथ ही फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया. इसी बीच अन्य ऑटो चालक वहां एकत्र हो गए. स्थानीय लोगों तथा ऑटो चालकों ने उसके गले से रस्सी बाहर निकाल उसकी जान बचाई.ऑटो चालकों ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

  • 5/5

ऑटो चालक ने कहा कि दो दिन पहले ही वह पांच हजार रुपये का चालान कटा कर आया है. ऐसे में यदि पुलिस उसे इसी प्रकार तंग परेशान करती रहेगी तो वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएगा? जब इस बारे में पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो भी ऑटो चालक अपने डॉक्यूमेंट्स पूरे रखता है, उसे किसी तरह भी तंग नहीं किया जाता. जो रूल फॉलो नहीं करेगा, उसका चालान किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement