Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना पर चीन का माइंडगेम, 4 लाख मौत के बाद खुद को बताया पाक-साफ

aajtak.in
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • 1/9

चीन ने कोरोना वायरस को लेकर अपने दागदार दामन को उस दिन पाक-साफ बताने की कोशिश की जिस दिन पूरी दुनिया में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया. चीन ने महामारी को लेकर श्वेतपत्र जारी किया.

  • 2/9

श्वेत पत्र में चीन की तरफ से कहा गया है कि पहली बार 27 दिसंबर को वायरल निमोनिया के तौर पर वायरस के बारे में पता चला था. लेकिन इंसानों से इंसानों में संक्रमण का पता 19 जनवरी को चला. इसके बाद इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए गए.

  • 3/9

श्वेतपत्र में कोरोना के प्रकोप को लेकर बीजिंग की ओर से देरी से उठाए गए कदमों के आरोपों को खारिज करते हुए लंबी-चौड़ी सफाई दी गई है. दरअसल चीन को कठघरे में खड़ा करने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे रहे हैं. कोरोना वायरस से भारी नुकसान उठाने वाले अमेरिका ने चीन को सीधे तौर पर कोरोना वायरस फैलाने का जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
  • 4/9

दुनिया भर के देशों के ऐसे ही आरोपों के बाद जारी श्वेतपत्र में चीन ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ की है. उसका कहना है कि दोनों ने महामारी को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए.

  • 5/9

चीन ऐसी चिकनी-चुपड़ी बातें तब कर रहा है जब मीडिया में खबरें आईं कि भले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने चीन की तारीफ की हो, लेकिन वायरस के बारे में जानकारी देने में देरी से संगठन के अधिकारी भी नाराज थे.

  • 6/9

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कई देशों के नेताओं ने चीन पर बीमारी के बारे में सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है. यही नहीं ट्रंप ने बहुत पहले ही कह दिया था कि जिस दिन चीन ने अमेरिकी जांच दल भेजने के प्रस्ताव पर चुप्पी साधी उसी दिन उन्हें चीन पर शक हो गया था.

Advertisement
  • 7/9

दरअसल, चीन पर आरोप लगा कि वुहान के मार्केट से वायरस फैला. ऐसा माना जा रहा था कि इस मार्केट में बिकने वाले चमगादड़ और पैंगोलिन से कोरोना वायरस फैला है. लेकिन चीन की ओर से जारी श्वेत पत्र में कहा गया है कि इसका कोई सबूत नहीं मिला है. इससे पहले चीन बार-बार अमेरिका के आरोपों को बेबुनियाद बताता रहा है.

  • 8/9

चीन का कहना है कि समयबद्ध तरीके से WHO और अमेरिका समेत अन्य देशों को वायरस के बारे में जानकारी दी. वुहान में बड़ी संख्या में मामलों के सामने आने के बाद रोकथाम और नियंत्रण का कार्यक्रम पूरे देश में लॉन्च किया गया.

  • 9/9

चीन की इस सफाई के बावजूद तमाम देशों की मांग पर WHO ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर जांच का प्रस्ताव पारित किया है. दिलचस्प है कि चीन ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement