Tokyo 2020 Paralympic Games: कहते हैं कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती. चीन और ऑस्ट्रेलिया(Chinese-Australian) के लिए टेबल टेनिस(Table Tennis) खेलने वाले मा लिन(Ma Lin) की लाइफ इस कहावत का जीता-जागता सबूत हैं. महज पांच साल की उम्र में अपना पूरा हाथ गंवा देने वाले लिन ने हाल ही में टोक्यो पैरालंपिक्स गेम्स 2020 में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
लिन पहले चीन के लिए खेलते थे लेकिन पिछले पांच सालों से वे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं. उन्हें पैरालंपिक्स टेबल टेनिस के फाइनल में बेल्जियम के खिलाड़ी लॉरेन्स डेवोस ने 9-11, 11-6, 11-3, 11-3 से मात दी थी. 21 साल के डेवोस को पहले सेट में लिन ने हरा दिया था लेकिन युवा डेवोस अनुभवी लिन पर भारी पड़े और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट: getty images)
गौरतलब है कि 5 साल की उम्र में लिन चिड़ियाघर गए थे. उस समय लिन एक भालू को खाना खिलाने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते उनका हाथ पिंजरे में फंस गया था. इसके बाद खूंखार भालू ने लिन का बायां हाथ चबा लिया था और वहां मौजूद बच्चों ने ये भयावह नजारा देखा था. लिन इस घटना से कई सालों तक उबर नहीं पाए थे. (फोटो क्रेडिट: getty images)
लेकिन मानसिक तौर पर बेहद मजबूत लिन ने कभी इस बुरे अनुभव और अपनी शारीरिक अक्षमता को अपनी सफलता के बीच आने नहीं दिया. उन्होंने टेबल टेनिस में अपना करियर बनाया और चीन के लिए कई पदक जीते. लिन अब तक पांच वर्ल्ड टाइटल्स जीत चुके हैं. इसके अलावा वे 11 एशियन टाइटल्स जीत चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: getty images)
लिन ने तीन समर पैरालंपिक्स गेम्स में हिस्सा लिया है और उन्होंने पांच पदक जीते हैं जिनमें से चार गोल्ड हैं. उन्हें साल 2013 में आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस स्टार घोषित किया गया था. साल 2016 में रियो पैरालंपिक्स गेम्स के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला कर लिया था और उन्होंने वे इस बार ऑस्ट्रेलिया की पैरालंपिक्स टीम का हिस्सा हैं. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)
लिन पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टोक्यो पैरालंपिक्स के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिलनी शुरू हुई हैं. कई फैंस ने लिन की कहानी जानने के बाद उनकी सराहना की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में पैरालंपिक्स के आधिकारिक चैनल ने भी ट्वीट करते हुए लिन को बधाई दी है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
ऑस्ट्रेलिया के 7स्पोर्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा- मा लिन. ऑस्ट्रेलिया आपकी परफॉर्मेंस से काफी प्राउड महसूस कर रहा है. वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे जब मा लिन की कहानी पता चली तो मैं दंग रह गया. एक भालू द्वारा हाथ चबाने जैसी घटना के बावजूद ये शख्स पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ये वाकई शानदार है. (फोटो क्रेडिट:AP)
गौरतलब है कि लिन अकेले चीन से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे बल्कि वे अपने साथ ही अपने दो करीबी दोस्तों यांग क्वाएन और ली लीना को भी ऑस्ट्रेलिया साथ ले गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी टोक्यो पैरालंपिक्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)