Advertisement

ट्रेंडिंग

कीमती प्रपोजलः गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को BMW कार और घर गिफ्ट किया

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/5

आजतक आपने सुना होगा कि प्यार के लिए या शादी के लिए प्रपोज करते समय लड़के अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देते हैं. लेकिन, चीन की एक लड़की ने अपने प्रेमी को प्रपोज करते समय इतने महंगे गिफ्ट दिए कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

  • 2/5

खूबसूरत सफेद लिबास में सजी

चीन की इस लड़की का नाम है सियाओजिंग ने प्रपोजल से पहले खुद को अच्छे से तैयार किया. उसने सफेद रंग का गाउन पहना जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

  • 3/5

प्रेमी को वहां बुलाया, जहां सबसे पहले मिले थे

सियाओजिंग ने अपने प्रेमी सियाओके को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए उस जगह बुलाया जहां पहली बार वे दोनों एक साल पहले मिले थे.

Advertisement
  • 4/5

फूलों के गुलदस्ते में रखी थी BMW की चाबी

सियाओजिंग ने प्रेमी सियाओके के आने के बाद उसे फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता गिफ्ट किया. जिसमें BMW car की चाबी रखी थी. सियाओजिंग ने सियाओके से कहा कि तुम मेरे लिए जितना त्याग करते हो, उसके बदले ये छोटा सा तोहफा है.

  • 5/5

फिर दिया घर का दस्तावेज

सियाओजिंग ने इसके बाद सियोओके को घर के दस्तावेज दिए. इस सरप्राइज प्रपोजल की तैयारी सियाओजिंग ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर तैयार किया था. इस तोहफे से प्रेमी सियाओके बहुत खुश हुआ और उसने शादी का प्रपोजल मान लिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement