नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को हुई हिंसा के मामले की तस्वीरें अब भी सामने आ रही हैं. इसी बीच जामिया विश्विद्यालय के अंदर की भी तस्वीरें सामने आई हैं.
दरअसल, रविवार को जामिया इलाके में प्रदर्शन उग्र और हिंसक हो गया. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई डीटीसी बसों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया.
इसी बीच जामिया के अंदर लाइब्रेरी की भी तस्वीरें सामने आ गई हैं. आरोप है कि लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं, स्टाफ से मारपीट और तोड़फोड़ की गई है.
इसके बाद जामिया कैंपस में पुलिस के घुसने के खिलाफ छात्रों ने रातभर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
उधर रात में आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने दमकल की गाड़ियों पर भी हमला कर दिया था.
रात में हालात तब गंभीर हो गए जब प्रदर्शनकारियों ने बस को आग लगा दी और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव के दौरान पथराव से कई लोग घायल हो गए.
हालांकि जामिया प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि रविवार को हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं हैं.
इधर हिंसा का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठा. चीफ जस्टिस ने इस मामले में सख्ती बरती और कहा कि छात्र होना आपको इस प्रकार हिंसा का अधिकार नहीं देता है. जामिया मामले पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
इससे इतर देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटियों में जामिया के समर्थन में छात्र आ गए हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में सोमवार सुबह छात्रों ने प्रदर्शन किया.