Advertisement

ट्रेंडिंग

CAA पर भारत बंद, सड़क पर संग्राम, कई जगह 144, रोकी ट्रेनें

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/10

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ब‍िहार, तेलंगाना, द‍िल्ली के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. (Darbhanga, Photo: Deepak kumar)

  • 2/10

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई ह‍िस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. लेफ्ट पार्टियों ने देशव्यापी बंद बुलाने का ऐलान किया है. लेफ्ट पार्टियों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बंद बुलाया है. गुरुवार सुबह ही बिहार के कुछ इलाकों में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया. स्वराज इंडिया समेत कुल 60 संगठनों ने आज लाल किले से अपने प्रदर्शन की शुरुआत की. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी.  (Delhi, Photo: ANI)

  • 3/10

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली में भी कई संगठनों का प्रदर्शन जारी है. बंद को देखते हुए बेंगलुरु, यूपी के कई हिस्सों में धारा 144 लागू है. (Delhi, Photo: ANI)

Advertisement
  • 4/10

दिल्ली पुलिस ने लाल किले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है. प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, ITO, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए हैं. (Delhi, Photo: ANI)

  • 5/10

बिहार के दरभंगा में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लेफ्ट पार्टियों ने ट्रेन को भी रोका. (Patna, Photo: Deepak kumar)

  • 6/10

उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. (Lucknow, Photo: Harish Kandpal)

Advertisement
  • 7/10

कर्नाटक के कुलबर्गी क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है.  (Bengaluru, Photo: Madhu)

  • 8/10

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बेंगलुरु में भी बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. इसी के मद्देनज़र पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कर्नाटक सीएम बीएस. येदियुरप्पा ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है. (Bengaluru, Photo: ANI)

  • 9/10

नागरिकता संशोधन एक्ट के मद्देनज़र हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि आज किसी भी रैली, प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है लेक‍िन उसके बाद भी लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. (Hyderabad, Photo: ANI)

Advertisement
  • 10/10

दोपहर 12 बजे से लेफ्ट पार्टियों का मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा जो कि शहीद पार्क तक जारी रहेगा. इसके अलावा दूसरा प्रोटेस्ट 11 बजे से लालकिले से शुरू होकर शहीद पार्क तक चलेगा. राजधानी दिल्ली के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में भी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन है. 'हम भारत के लोग' बैनर के तले कई संगठनों ने बेंगलुरु में प्रदर्शन का ऐलान किया है. हालांकि, पहले ही बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है. (Delhi, Photo: ANI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement