नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू होने के बाद भी लोगों का हुजूम सड़क पर उतरा और कई वाहनों को आग लगा दी.
लखनऊ में उत्तेजित भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों और कारों को आग के हवाले कर दिया.
लखनऊ में हसनगंज थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी मदेयगंज के सामने खड़ी एक कार को जला दिया गया.
चौकी के पास में रखी कई बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया जिसमें महंगी बाइकें भी शामिल हैं.
उत्तेजित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे के गोले छोड़े.
सड़क पर उतरकर भीड़ ने लखनऊ में पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. लखनऊ का यह सड़क पूरी तरह भीड़ से भर गई.
चौकी के नजदीक कार जलती रही लेकिन आग बुझाने के लिए वहां कोई व्यवस्था नहीं थी.
लखनऊ
के सड़कों पर हर जगह उपद्रवी ही नजर आ रहे थे.
प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
उपद्रवी हंगामा करने के बाद जब गलियों में घुसकर भागे तो पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया.
लखनऊ के कई इलाकों में पुलिस और उपद्रवी आमने-सामने थे.
चौकी के पास जहां कार जल रही थी, उसके नजदीक पुलिस से ज्यादा उपद्रवी नजर आ रहे थे.
प्रर्दशनकारियों ने बसों को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी आग के हवाले कर दिया.
सड़क पर खड़ी बाइकें भी धूं-धूं करके जलीं.
पुलिस जब चौकी पर लौट कर आई तो वहां तबाही के निशान देख वह भी हैरान रह गई.
चौकी के सामने ही वाहन धूं-धूं करके जल रहे थे.
बता दें कि गुरुवार को एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन
जारी है.
उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा
144 लागू है.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया.
लखनऊ में कई जगह पुलिस और भीड़ में आमने-सामने की फाइट हुई.
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गोलों का भी प्रयोग किया.
इस उपद्रव में एक पुलिस वाले को भी चोट लगी.
जहां मीडिया की लाइव करने वाली गाड़ियां खड़ी थीं, वहां भी एक गाड़ी को आग लगा दी गई.
नागरिकता संशोधन एक्ट का मुस्लिम महिलाएं भी विरोध करती दिखीं.
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है. आज गुरुवार को एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा, लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है.
प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन हुए. दिल्ली स्थित AIIMS ने अपने कैंपस में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है. जबकि लखनऊ में गाड़ी फूंक दी गई.