Advertisement

ट्रेंडिंग

जलती बसें, पथराव और आंसू गैस के गोले, 25 तस्वीरों में देखें जामिया का मंजर

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • 1/25

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पूर्वोत्तर से लेकर राजधानी दिल्ली तक में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जामिया इलाके में प्रदर्शन उग्र और हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने कई डीटीसी बसों में आग लगा दी.

  • 2/25

प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने दमकल की गाड़ियों पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को चोट आई है.

  • 3/25

आंदोलनकारियों ने ये तोड़फोड़ नोएडा से न्यूफ्रैंड्स कॉलोनी की तरफ आने वाली बसों में की. बसों को जिस वक्त आग लगाई उसमें कई यात्री बैठे हुए थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. बस जब वहां से गुजर रही थी उसी वक्त अचानक भीड़ आई और लाठी-डंडों और पत्थरों से बस पर हमला कर दिया. कई बसों में आग लगा दी गई है. जिसके बाद बाहर खड़े राहगीर भी मौके से भागते नजर आए.

Advertisement
  • 4/25

इससे पहले जामिया इलाके में विरोध-प्रदर्शन किया गया था. वहीं जामिया प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि रविवार को हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं हैं.

  • 5/25

विरोध-प्रदर्शन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी बयान जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ओखला अंडरपास से सरिता विहार इलाके में प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक बाधित हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस रोड से जाने से यात्री बचें. न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी के अपोजिट मथुरा रोड को भी प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया है.

  • 6/25

इस आगजनी व विवाद से आश्रम से फ्रेंडस कॉलोनी और कालिंदी कुंज तक दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने आसपास के इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट किया. प्रदर्शनकारियों ने मथुरा रोड के विपरीत न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के दोनों रास्तों को जाम कर दिया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि ओखला अंडरपास से सरिता विहार के लिए सभी आवागमन बंद है.

Advertisement
  • 7/25

हालात तब गंभीर हो गए जब प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग लगा दी और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव के दौरान पथराव से एक फोटोग्राफर घायल हो गया.

  • 8/25

इस आगजनी व विवाद से आश्रम से फ्रेंडस कॉलोनी और कालिंदी कुंज तक दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने आसपास के इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट किया.

  • 9/25

प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में 15 मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बंद कर दी, साथ ही इन 15 स्टेशनों पर मेट्रो भी नहीं रुक रही थी. इनमें जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मुनिरका, आरके पुरम, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार पर भी मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी. प्रदर्शनों की वजह से जसोला विहार, शाहीन बाग और आश्रम मेट्रो स्टेशन पर भी मेट्रो सेवाएं बाधित हैं. इसके साथ ही आईटीओ और प्रगति मैदान पर भी मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी.




Advertisement
  • 10/25

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शनों से रविवार को दिल्ली पुलिस निपटने की कोशिशें करती नजर आई, वहीं जामिया मिलया इस्लामिया के प्रॉक्टर ने कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जबरदस्ती परिसर में घुसी और विद्यार्थियों के साथ मारपीट की.

  • 11/25

जामिया इलाके में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. बाद में पुलिसकर्मियों ने अराजक तत्वों के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया.

  • 12/25

विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की. जामिया प्रशासन का आरोप है कि पुलिस, कैंपस के अंदर घुस गई और छात्रों व वहां काम करने वाले स्टाफ को पीटा.

  • 13/25

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल, पटना, बैंगलोर, गुवाहटी, उत्तराखंड और अलीगढ़ में भी पूरे दिन प्रदर्शन जारी रहा. पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रविवार को लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के छह जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी.

  • 14/25

वहीं, यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी रविवार शाम छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. साथ ही आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. हालात के मद्देनजर विश्वविद्यालय 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, इंटरनेट सेवा 16 दिसंबर की रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.

  • 15/25

सहारनपुर में भी इंटरनेट एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. इलाके में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. हालात पर काबू पाने के लिए आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद एएमयू कैंपस पहुंच गए हैं. पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था कायम करने में जुटा है.

  • 16/25

CAA के विरोध में हिंसक हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल बंद रखने की जानकारी दी है. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि दिल्ली में साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे.

  • 17/25

वहीं, रविवार रात नौ बजे के करीब सभी छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे और पुलिस के कथित क्रूर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

  • 18/25

इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने सभी दिल्लीवासियों और अन्य छात्रों से दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर रात 9 बजे जमा होने की अपील की थी.

  • 19/25

जामिया इलाके के होली फैमिली अस्पताल में 11 घायल छात्रों को इलाज के लिए लाया गया है. वहीं 24 छात्रों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि हिंसक प्रदर्शन को रोकने के दौरान 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

  • 20/25

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तराखंड में भी रविवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर गए.

  • 21/25

इसके अलावा  बिहार के पटना में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया.

  • 22/25

हजारों की संख्या में पटना के करगिल चौक पर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. कवरेज के लिए आए करीब आधा दर्जन मीडियाकर्मियों की बाइक में आग लगा दी. (फोटो- हार्दिक छाबड़ा)

  • 23/25

वहीं, दिल्ली के जामिया नगर इलाके में तनाव का माहौल है. हालांकि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. प्रदर्शनकारी लगातार दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जमे हुए हैं. हिंसा के लिए जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. (फोटो- हार्दिक छाबड़ा)

  • 24/25

कांग्रेस ने भी हिंसा का विरोध किया है. साथ ही इसे मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी और केंद्र पर जबरदस्त निशाना साधा है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में आग लगी है और मोदी जी झारखंड चुनाव प्रचार में बिजी हैं. (फोटो- हार्दिक छाबड़ा)

  • 25/25

वहीं, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने कालकाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को निर्देश दिया है कि वो जामिया मिलिया के हिरासत में लिए गए छात्रों को रिहा करें. साथ ही छात्रों को इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भर्ती कराएं. अगर छात्रों को लेकर किसी भी तरह का कोई मामला सामने आता है, तो इसके लिए एसएचओ व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होंगे.(फोटो- हार्दिक छाबड़ा)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement