Advertisement

ट्रेंडिंग

ये है सबसे नजदीक जाकर ली गई सूरज की तस्वीर, इतिहास में पहली बार

aajtak.in
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/7

सूरज के पास जाने का प्रयास कई सालों से हो रहा है. लेकिन वहां जाने का आत्मघाती कदम कौन उठाए. लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर एक सोलर ऑर्बिटर भेजा था, जिसने सूरज के बेहद नजदीक जाकर उसकी तस्वीरें ली हैं. नासा ने दावा किया है कि ये तस्वीरें अब तक की सूरज के सबसे नजदीक की तस्वीरें हैं. (फोटोः NASA/ESA)

  • 2/7

सोलर ऑर्बिटर ने सूरज की ये तस्वीरें सूरज और धरती के ठीक बीच में जाकर ली हैं. अब इन तस्वीरों के जरिए नासा के वैज्ञानिक सूरज के बारे में अध्ययन कर रहे हैं. (फोटोः NASA/ESA)

  • 3/7

नासा ने यह सोलर ऑर्बिटर इस साल फरवरी में लॉन्च किया था. नासा द्वारा जारी तस्वीरों में हर जगह आग जलती हुई दिख रही है. इन छोटे-छोटे आग के गोलों को कैंपफायर कहते हैं. (फोटोः NASA/ESA)

Advertisement
  • 4/7

नासा के सोलर ऑर्बिटर ने तस्वीर सूरज से 7.70 करोड़ किलोमीटर दूर से ली है. ये दूरी धरती और सूरज के बीच का लगभग आधा हिस्सा है. नासा का पार्कर सोलर प्रोब सौर ऑर्बिटर की तुलना में सूरज के बहुत करीब उड़ रहा है. (फोटोः NASA/ESA)

  • 5/7

यही कारण है कि सोलर ऑर्बिटर की नई तस्वीरों में पीले और गहरे धुएं के रंग की लहरों को दिखाया गया है. सूर्य की इतनी नजदीक और इतने छोटे पैमाने पर खींची गईं ये तस्वीरें काफी कीमती हैं. (फोटोः NASA/ESA)


  • 6/7

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के परियोजना वैज्ञानिक डैनियल मुलर ने कहा कि टीम को इन छोटे-छोटे भड़कने वाले विस्फोटों के नामों को रखने के लिए एक नई शब्दावली तैयार करनी थी. (फोटोः NASA/ESA)

Advertisement
  • 7/7

सूरज की इन तस्वीरों को कैप्चर करने वाले उपकरण के प्रमुख वैज्ञानिक और बेल्जियम के रॉयल ऑब्जर्वेटरी के डेविड बर्गमान्स ने कहा यह संभव नहीं है कि हमें इतनी अच्छी तस्वीरें मिली हैं. (फोटोः NASA/ESA)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement