Advertisement

ट्रेंडिंग

इस शहर में टूटा ठंड का हर रिकॉर्ड, शून्य तक पहुंचा पारा

aajtak.in
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST
  • 1/5

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है और ठंड रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. हालात ये है कि पंजाब के फरीदकोट में पारा शून्य तक पहुंच गया. पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को घने कोहरे के बावजूद पारे में मामूली वृद्धि देखी गई.

  • 2/5

फरीदकोट 0.7 डिग्री सेल्सियस के साथ क्षेत्र का सबसे ठंडे स्थान रहा. मौसम अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है. आने वाले दिनों में खासकर रात को पारा गिर सकता है."

  • 3/5

पंजाब के अमृतसर शहर में पारा सामान्य रूप से दो डिग्री कम 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और औद्योगिक शहर लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.6 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
  • 4/5

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री था, वहीं सोमवार को यह 3.5 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया.

  • 5/5

हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सीयस रहा. जबकि करनाल और हिसार में यह क्रमश: 2.8 और 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement