दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को बेमौत मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज भारत में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की भरमार हो रही है. कुछ लोग कोरोना के खौफ में हैं तो कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं.
हैंड सेनिटाइजर की कमी को देखते हुए ट्विटर पर मीम्स बना है कि बाॅलीवुड के स्टार हाथ में नोटों की गड्डी लेकर सेनिटाइजर खरीदने के लिए खड़े हैं.
'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' फिल्म की थीम को लेकर भी जबरदस्त मीम बना है जिसमें कमाल की क्रिएटविटी दिखाई गई है.
हर रोज देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 17 मार्च की रात तक देशभर में 138 मामले सामने आए हैं,
जिसमें महाराष्ट्र से एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है.
मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस 40 तक पहुंच गया है. मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है. पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं.