भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की भीषण चपेट में है और हर देश इससे मुक्ति पाने का रास्ता ढूंढ रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस से चिंतित लोगों के लिए एक विशेष भजन सुर्खियों में है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
कोरोना वायरस पर बने इस भजन को गायक नरेंद्र चचंल ने आवाज दी है. चंचल इस गाने से लोगों का ध्यान कोरोना वायरस की तरफ केंद्रित कर रहे हैं, जो इस समय सभी के लिए एक चिंता का विषय है.
कोरोना वायरस पर बने भजन के बोल कुछ इस तरह हैं. 'डेंगू भी आया, स्वाइन फ्लू भी आया ,चिकनगूनिया ने शोर मचाया खबरे की हो ना ओ कित्थो आया कोरोना, मैइया जी, कित्थो आया कोरोना'
इस गाने में गायक का कहना है कि अभी तक डेंगू था, फिर स्वाइन फ्लू आया, चिकनगूनिया ने भी खूब शोर मचाया, पर ये कोरोना कहां से आया. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में होली कार्यक्रम के बाद से गाने की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आने लगी.
दुआ ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "ओ कित्थो आया कोरोना? जगराता इलाज से बेहतर है" यू ट्यूब पर उपलब्ध इस गाने में गायक हाथों की साफ सफाई के महत्व की बात करते हैं और हाथ धोने और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के महत्व के बारे में बताया है.
भजन गायक अपने गीत के माध्यम से याद दिलाते हैं कि ईश्वर, कोरोनोवायरस से हम सभी की रक्षा करने के लिए सदैव मौजूद हैं.
कोरोना की वजह से चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना की वजह से चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है.