दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के हजारों मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं कोरोना के कहर ने कई लोगों की जान ले ली है. हर दिन कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर कई लोगों का इलाज चल रहा है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस वायरस को हराकर अपनी खुशहाल जिंदगी में वापस आना चाहते हैं. ऐसा ही एक बुजुर्ग कपल है जो कोरोना वायरस से लड़ रहा है और इस वक्त वह अस्पताल में भर्ती है. बुजुर्ग कपल ने दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया कि कैसे आप मुश्किल दौर में भी हौसला बनाकर सामान्य रह सकते हो.
इटली के मार्श प्रांत के फेरमो स्थिति अस्पताल के आईसीयू में एक कोरोना संक्रमित बु्जुर्ग कपल भर्ती हैं. पति जिआनकालों की उम्र 73 वर्ष है तो वहीं उनकी पत्नी की उम्र 71 वर्ष है. दोनों कपल को कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान उनकी 50 वींं सालगिरह का दिन पड़ा.
डेली मेल के मुताबिक, जब नर्स रॉबर्टा फेरेट्टी को पता चला कि यह बु्जुर्ग कपल पहले अपनी 50 वीं सालगिरह मनाने वाला था लेकिन अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जिसके बाद रॉबर्टा फेरेट्टी ने मेडिकल स्टाफ से इस बारे मे बात की. अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने उनके लिए इस दिन को और भी खास बनाने का फैसला किया.
अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर बुजुर्ग कपल के लिए केक और '50' लिखी हुई मोमबती की व्यवस्था की. हालांकि आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई के कारण मोमबती जलाना तो संभव नहीं था तो मेडिकल स्टाफ ने मोमबती उनके पास रख दी. इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने दोनों मरीजों के बेड के पास कर दिए ताकि वे एक-दूसरे का हाथ थाम सकें. साथ ही मेडिकल स्टाफ ने संक्रमित कपल के साथ फोटो भी खिंचवाए और उनके बच्चों के पास ये फोटो भेजे. यही नहीं, मेडिकल स्टाफ ने इसके बाद शादी का गीत भी बजाया.
नर्स रॉबर्टा फेरेट्टी ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'सैंड्र अपने पति के लिए बहुत रोईं. वह अपने पति के लिए काफी चिंतत थीं. उन्होंने बताया कि वे अपने पति से कितना प्यार करती हैं.' वहीं, आईसीयू प्रमुख लुसियाना कोला का कहना है, 'मैं हमेशा अपने सहकर्मियों सलाह देती हूं कि किसी भी मरीज को उसके जिंदगी के अहम पलों का इस्तेमाल करके उन्हें जल्दी ठीक किया जा सकता है. बल्कि कई बार चमत्कार देखे गए हैं.'
दूसरी ओर जब बुजुर्ग कपल के बच्चों को जब उनकी 50वीं सालगिरह की तस्वीर मिली तो वे काफी खुश हुए और उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को शुक्रिया कहा. स्थानीय मीडिया का कहना है कि बुजुर्ग कपल को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.