पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा कोरोना वायरस अब चीन में कम हो रहा है लेकिन दो देशों में तेजी से फैल रहा है. चीन से शनिवार को खबर यह आई कि यहां कोरोना वायरस से जुड़े नए मामलों में गिरावट देखी गई.
(Photos: PTI)
दरअसल, चीन में तो वायरस का कहर तो कम हो गया है लेकिन दक्षिण कोरिया और
ईरान में वायरस तेजी से फैल रहा है. ईरान में इस बीमारी से तो कुछ ही दिनों
में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को अर्क शहर में एक शख्स की कोराना
वायरस से मौत हुई.
उधर दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर
गंभीर हो चला है. यहां पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों
की संख्या में 8 गुना बढ़ोतरी देखी गई है. शनिवार को यह संख्या बढ़कर 433
हो गई. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में अब तक 9,000 से अधिक लोगों की
स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
ईरान में 28 पीड़ित, 6 की मौत:
ईरान
के लिए संकट की बात ये है कि यहां पर अब तक मात्र 28 लोग कोरोना वायरस
पॉजिटव पाए गए हैं, पीड़ितों की इतनी छोटी संख्या के बावजूद 6 लोगों की मौत
हो चुकी है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों का ईरान के चार शहरों में इलाज
किया जा रहा है. इसमें राजधानी तेहरान भी शामिल है. इसके अलावा कोम, अर्क
और रश्त में भी मरीजों का इलाज चल रहा है.
तेहरान में मास्क-सैनिटाइजर की किल्लत:
कोरोना
वायरस से मौत की खबरें आते ही राजधानी तेहरान में मास्क और हैंड सैनिटाइजर
की मांग बढ़ गई है. हालात की वजह से कई दुकानों में मास्क और हैंड
सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है.
सैमसंग का प्लांट बंद:
सैमसंग
इलेक्ट्रॉनिक्स ने दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में स्थित स्मार्टफोन प्लांट
को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कंपनी ने शनिवार को इस बात की जानकारी
देते हुए कहा कि जैसे ही प्लांट का एक कर्मचारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से
संक्रमित पाया गया, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया.
दक्षिण कोरिया में 2 की मौत:
कोरोना वायरस से दक्षिण कोरिया में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है लेकिन इस संख्या में तेजी से वृद्धि होने की आशंका है. न्यूमोनिया और अन्य संक्रमित लक्षणों से ग्रसित लोगों को चिओंगडो अस्पताल से दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है. इनमें 17 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत नाजुक है.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का प्रकोप गंभीर स्थिति में पहुंच चुका
है लेकिन प्रशासन का कहना है कि इस बीमारी को डाइगू के इलाके में ही
नियंत्रित कर लिया जाएगा जहां इस बीमारी ने पहली बार दस्तक दी थी.
चीन का वायरस, ईरान कैसे आया चपेट में?
चीन
और ईरान की सीमा दूर-दूर तक कहीं नहीं मिलती है. दोनों देशों के बीच लगभग
4600 किलोमीटर की दूरी है, फिर भी ये वायरस ईरान में तेजी से फैल रहा है.
न्यूज
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईरान के कोम शहर में एक चीनी कंपनी सोलर प्लांट
लगा रही है. यहां बड़ी संख्या में चीनी इंजीनियर और मजदूर काम कर रहे हैं.
यहां काम करने वाले चीनी कर्मचारी लगातार चीन आ जा रहे थे. अंदेशा लगाया
जा रहा है कि उन्हीं के जरिये ये वायरस चीन में आया.
26 देशों में फैल चुका वायरस:
चीन
के बाहर कोरोना वायरस 26 देशों तक फैल चुका है. इटली में इस वायरस ने दो
लोगों की मौत हुई है. जापान में शनिवार को 14 नए मामलों की पुष्टि के साथ
यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वायरस टोक्यो ओलिंपिक पर संकट खड़ा कर सकता
है. (All Photos: PTI)