कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 95,036 लोग संक्रमित हैं. इसमें से 3283 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के मामले में दुनिया का तीसरा देश है. यहां 3089 लोग इस वायरस की गिरफ्त में हैं. यहां करीब 107 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, सिंगापुर में कैथोलिक ईसाई अब चर्च में जाकर प्रेयर नहीं कर रहे. अब वे ऑनलाइन पूजा कर रहे हैं. (फोटोः एपी)
इटली की सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है. यूरोपीय देशों में इटली इकलौता देश हैं जहां कोरोनावायरस इतनी भयावह तरीके से फैला है. (फोटोः एपी/पीटीआई)
पिछले 24 घंटों में कुल 28 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. इसकी वजह से अब तक इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो चुकी है. (फोटोः रायटर्स)
इटली के प्रधानमंत्री जियुसेप कॉन्टे की सरकार ने आदेश दिया है कि एकदूसरे के अभिवादन का पारंपरिक इटैलियन तरीका चुंबन (Kissing) बंद किया जाए. इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा कम हो जाएगा. (फोटोः रायटर्स)
इटली के प्रधानमंत्री जियुसेप कॉन्टे ने यह भी आदेश दिया है कि लोग हाथ न मिलाएं, गले न मिलें और किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से दूर रहें. इटली में होने वाले सभी खेलों के आयोजनों, सेमिनारों, वर्कशॉप, अंतरराष्ट्रीय मीटिंग्स आदि रद्द कर दिए गए हैं. (फोटोः रायटर्स)
वहीं, सिंगापुर के कैथोलिक चर्च ने सार्वजनिक पूजा को रद्द कर दिया है. अब चर्च के पादरी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के जरिए लोगों की पूजा-अर्चना करा रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)
सिंगापुर में कोरोनावायरस से कुल 112 लोग संक्रमित हैं. हालांकि, अभी तक यहां किसी के मरने की खबर नहीं आई है. लेकिन एहतियात के तौर पर यहां की सरकार भी कई आदेश जारी कर चुकी है. (फोटोः रायटर्स)