Advertisement

ट्रेंडिंग

मुसीबत बना मुगलकालीन कुआं, लॉकडाउन में बढ़ने लगा जलस्तर

aajtak.in
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग जहां-तहां फसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री, परिवहन वगैरह सब बंद हैं. ऐसे वक्त में पिछले दिनों दिल्ली में यमुना नदी के कुछ हद तक साफ होने की तस्वीरें सामने आई थीं. इसी कड़ी में दिल्ली के ही सदर बाजार में स्थित एक कुएं में पानी चढ़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

  • 2/6

दरअसल, दिल्ली की सदर बाजार होलसेल की बड़ी मार्केट हब है. यहां पर मुगलों के वक्त ही से एक सराय थी. बताया जाता है कि यहां मुगलों के घोड़े विश्राम करते थे यही वजह है कि इसे आज भी घोड़े वाली सराय के नाम से जानते हैं. यहीं पर उसी वक्त का एक पुराना कुआं आज भी मौजूद है.

  • 3/6

यहां मौजूद कुएं में आमतौर पर 50 से 60 फीट नीचे पानी होता था लेकिन लॉकडाउन के चलते कुएं का पानी चमत्कारिक रूप से ऊपर बढ़कर अब जमीन से केवल 10 फीट नीचे तक आ गया है. अब यह पानी लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है क्योंकि इससे आस-पास के इलाके में रिसाव हो रहा है.

Advertisement
  • 4/6

हालांकि सदर बाजार इस वक्त सील है यही वजह है कि यहां पर आमतौर पर रहने वाले जो मजदूर इस कुएं का इस्तेमाल करते थे वे फिलहाल नहीं हैं. 

इस घटना के बाद आसपास के लोग इसे देखने भी पहुंच रहे हैं.

  • 5/6

इतना ही नहीं कुएं के पानी के स्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी से आसपास की दुकानों के बेसमेंट में पानी भी भरने लगा है. लोगों का कहना है कि पानी रिस कर उनकी दुकानों में पहुंचने लगा है.

  • 6/6

सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने भी इस बात की पुष्टि की है. देवराज बवेजा कहते हैं कि प्रकृति के इस रिचार्ज से कुएं का पानी लगभग ऊपर आ गया है लेकिन आसपास के दुकानदारों के लिए आफत जरूर आ गई है और हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले पर संज्ञान लें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement