Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस: PM मोदी के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने दिया ये जवाब

aajtak.in
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • 1/11

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी पहल शुरू की है. उनकी इस पहल से दक्षिण एशियाई देशों के नेता मुरीद होकर ना सिर्फ सहमति देने लगे बल्कि पीएम मोदी की तारीफ भी करने लगे. इसी बीच पाकिस्तान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

  • 2/11

दरअसल, पीएम मोदी ने दक्षिण एशियाई देशों के संगठन दक्षेस (सार्क) में शामिल देशों से आह्वान किया है कि सभी आठ राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर कोरोना के खिलाफ साझी लड़ाई पर चर्चा करें.

  • 3/11

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी सार्क देशों को इस वायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने को कहा था. इसके बाद अब कई देशों ने भारतीय प्रधानमंत्री की मुहिम का समर्थन किया है.

Advertisement
  • 4/11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्रप्रमुखों की ओर से प्रतिक्रिया आई है. साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

  • 5/11

सबसे पहले श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस के मसले पर श्रीलंका बात करने को तैयार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वक्त पर शानदार मुहिम की शुरुआत की है.

  • 6/11

सबकी नजरें पाकिस्तान की ओर थीं. इसी बीच पाकिस्तान ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने ट्वीट कर कहा कि हमने पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री को सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात करने को लेकर कहा है. इस पर वैश्विक और क्षेत्रीय सहयोग की जरूरत है.

Advertisement
  • 7/11

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम का समर्थन किया. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि इसे ही नेतृत्व कहते हैं. क्षेत्र के सदस्य के तौर पर हमें साथ आना चाहिए, वरना इससे इकॉनोमी को नुकसान हो सकता है. मैं इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए तैयार हूं.

  • 8/11

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने प्रधानमंत्री के इस प्रस्ताव पर कहा कि हमारी सरकार इस मुहिम में साथ देने के लिए तैयार है.

  • 9/11

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया और ट्वीट में लिखा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी को एकसाथ आने की जरूरत है. हम क्षेत्रीय एकता दिखाने की मुहिम का समर्थन करते हैं.

Advertisement
  • 10/11

पूरी दुनिया कर रही नमस्ते:

उधर दुनियाभर में कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि बड़े-बड़े नेता भी अब हाथ मिलाने की जगह भारतीय संस्कृति का सहारा लेकर एक-दूसरे को नमस्ते कर रहे हैं.  

गुरुवार को व्हाइट हाउस में वाशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को नमस्ते करते दिखे.

  • 11/11

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी नमस्ते करते नजर आए. 11 मार्च को लंदन में उन्हें नमस्ते से लोगों का अभिवादन करते देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस की दहशत के बीच शाही परिवार भी सावधानी बरत रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement