Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना संकट के बीच हर स्टाफ को 74,000 बोनस दे रही है ये कंपनी

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • 1/15

कोरोना वायरस संकट के बीच काफी कंपनियां अपने स्टाफ को घर से ही काम करने के लिए कह रही हैं. वहीं, फेसबुक ने कहा है कि वह अपने सभी स्टाफ को घर से काम करने में मदद के लिए 74,000 रुपये का बोनस देगी. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने स्टाफ को भेजे एक इंटर्नल नोट में इस बात का ऐलान किया है.

  • 2/15

जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक, फेसबुक के करीब 45 हजार फुल टाइम स्टाफ हैं. लेकिन इसके अलावा कई हजार लोग कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स हैं. यह पता नहीं चल पाया है कि कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को ये बोनस मिलेगा या नहीं.

  • 3/15

हालांकि, फेसबुक के अलावा अन्य टेक कंपनी भी स्टाफ को बोनस दे रही है. Workday नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी ने भी सोमवार को कहा था कि वह दो हफ्तों की अतिरिक्त सैलरी बोनस के रूप में स्टाफ को देगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/15

वहीं, मंगलवार को फेसबुक ने यह ऐलान किया था कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले छोटे बिजनेस को मदद के रूप में 739 करोड़ रुपये देगी. फेसबुक 30 हजार एलिजिबल बिजनेस को कैश और ऐड क्रेडिट देगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/15

कोरोना वायरस की वजह से फेसबुक पर काफी असर पड़ा है. कंपनी के शेयर में 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 27 फरवरी को फेसबुक ने अपना वार्षिक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था.

  • 6/15

फेसबुक ने मार्च के शुरुआत से ही अपने स्टाफ को घर से काम करने के लिए कहना शुरू कर दिया था. फेसबुक ने हाल में मेडिकल फेस मास्क के विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी थी.

Advertisement
  • 7/15

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक लाख 84 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. WHO के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 7529 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

  • 8/15

दुनियाभर में चीन के अलावा ईरान और इटली कोरोना से काफी अधिक प्रभावित हुए हैं. ब्रिटेन, अमेरिका पर भी खतरा बना हुआ है.

  • 9/15

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 4700 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • 10/15

वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 159 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिए गए हैं.

  • 11/15

भारत में कोरोना वायरस से तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 44 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

  • 12/15

भारत में सरकार तीन स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए काम कर रही है. पहला कोरोना से पीड़ित लोगों की पहचान करना. दूसरा संक्रमित शख्स और उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में डालना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना.

  • 13/15

उधर, सरकार ने जांच के लिए लैब की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. प्राइवेट लैब में भी कोरोना वायरस का अब टेस्ट कराया जा सकेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोशे डायग्नोस्टिक्स इंडिया को कोरोना वायरस टेस्ट का लाइसेंस दिया है.

  • 14/15

वहीं, कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद हो चुके हैं. दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद हैं. मुंबई में भी पब-बार, स्कूल-कॉलेज और मॉल सब बंद है.

  • 15/15

कोरोना वायरस की वजह से विमान सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एयर विस्तारा ने 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक इंटरनेशनल उड़ानों को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement