Advertisement

ट्रेंडिंग

बाजार से शिमला मिर्च खरीदकर लाया कपल, जैसे ही काटा ये जीव

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/12

कोई खाना बनाने जा रहा हो और जिसकी सब्जी बनानी हो उसी में से कुछ डरावनी चीज बाहर निकल आए तो यह बहुत ही आश्चर्यजनक होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शिमला मिर्च की सब्जी बनाने जा रहे एक कपल को कुछ मिल गया.

  • 2/12

दरअसल, शिमला मिर्च की सब्जी बनाने जा रहे एक कपल ने जब उसे काटा तो उसमें से बड़ा सा मेंढक निकला, मेंढक देखकर पहले तो दोनों डर गए. आश्चर्य की बात यह कि मेंढक जिंदा बैठा हुआ था.

  • 3/12

घटना कनाडा की है, यहां निकॉल और गिरार्ड दोनों खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने शिमला मिर्च को उठाया और उसे जैसे ही काटा, वह मेढ़क अंदर बैठा हुआ मिला.

Advertisement
  • 4/12

डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने बताया कि जो शिमला मिर्च वो खरीद कर लाए थे उसमें कोई छेद भी नहीं था, इसके बावजूद उसमें से मेंढक निकला.

  • 5/12

मेंढक निकालने के बाद उन्होंने इसे अलग जार में रख दिया. वे दोनों यह जानकार चौंक गए कि जब उन्हें बाद में पता चला कि असल में यह एक ग्रीन ट्री फ्रॉग है.

  • 6/12

इसके बाद उन्होंने लोकल सुपरमार्केट में शिकायत दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला Ministry of Agriculture, Fisheries and Food तक पहुंच गया है. वहां एक विभाग में फिलहाल इसकी जांच की  है.

Advertisement
  • 7/12

बताया जा रहा है कि विभाग में से इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार यह मेंढक शिमला मिर्च के अंदर कैसे पहुंच गया, जबकि उसमें कोई छेद भी नहीं था.

  • 8/12

वहीं मंत्रालय, एमएपीएक्यू के प्रवक्ता ने बताया कि यह मसला खाने से जुड़ा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. शिमला मिर्च और मेंढक दोनों को लैब में भेज दिया गया है.

  • 9/12

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय जगह के आसपास इस साल करीब 20 ऐसी घटनाएं तक सामने आ चुकी हैं, किसी में मकड़ियां तो किसी में और भी कीड़े निकले.

Advertisement
  • 10/12

कपल ने खुद मीडिया से इस घटना के बारे में बताया. उनका कहना है कि हमने शिमला मिर्च काफी देखकर खरीदी थी. यहां तक कि उसमें छेद तक नहीं था. और उसे लेकर हम घर ले आए.

  • 11/12

उन्होंने बताया कि जब हमने उसे चाकू से काटा तो हम हैरान थे कि अंदर मेंढ़क कैसे बैठा रह सकता है. हमने खुद भी जांच की है, और इसकी शिकायत भी कर दी है.

  • 12/12

अब जांच के बाद ही यह निष्कर्ष निकलेगा कि पूरी सच्चाई क्या है. क्योंकि पिछले कुछ हफ़्तों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement