सीआरपीएफ जवान की पत्नी को जब घरेलू झगड़ों से ऊबकर उसके पति ने छोड़ा तो उसने अवैध संबंधों की तरफ कदम बढ़ा दिए. पहले महिला ने एक बस ड्राइवर से प्यार किया और जब उसका एक्सीडेंट हो गया तो अपने ऑफिस के ही सहकर्मी से प्यार कर बैठी. बस ड्राइवर ने जब ठीक होकर शादी का प्रस्ताव रखा तो महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना थी. यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है.
कानपुर के थाना चौबेपुर के तातियागंज स्थित अपने मायके में रहने वाली सीआरपीएफ जवान की पत्नी आराधना की हत्या उसके बस ड्राइवर दोस्त ने ही की थी. वह किदवई नगर में आराधना के ऑफिस के बाहर से उसको बाइक पर बैठा कर ले गया था और कल्याणपुर के बारहसिरोही में तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. एसएसपी की स्वाट टीम ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को मीडिया के सामने इस केस का खुलासा किया.
एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मृतका आराधना को उसके सीआरपीएफ जवान पति ने घरेलू झगड़ों से ऊबकर छोड़ दिया था. उस दौरान घर से ऑफिस जाते समय बस ड्राइवर से इसकी दोस्ती हो गई थी.
दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी. इस दौरान बस ड्राइवर का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में उपचार के दौरान बस ड्राइवर घर में ही आराम कर रहा था.
इस दौरान मृतका के संबंध अपने कार्यालय के सहकर्मी के साथ हो गए. इधर बस ड्राइवर ने ठीक होने के बाद मृतका से शादी का प्रस्ताव रखा जिसे मृतका आराधना ने अस्वीकार कर दिया. इसके बाद बस ड्राइवर ने आराधना की हत्या कर दी.