Advertisement

ट्रेंडिंग

अम्फान तूफान ने उखाड़ दी दुनिया के सबसे पुराने बरगद पेड़ की जड़ें

aajtak.in
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • 1/5

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में सुपर साइक्लोन अम्फान ने जमकर तबाही मचाई है. यहां पर तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. दोनों ही राज्यों के कई इलाकों में पेड़ और दीवारें गिर गई हैं.  6 घंटे तक लगातार तूफान के तांडव के चलते कोलकाता एयरपोर्ट को भी नुकसान पहुंचा है. इसी तूफान के चलते दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़ भी गिर गया.

  • 2/5

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित भारतीय वनस्पति उद्यान में लगे 270 वर्ष पुराने बरगद के पेड़ की जड़ें 4.67 एकड़ में फैली हुई थी. ये पेड़ दो चक्रवात झेल चुका था जिसमें एक 1864 और दूसरा 1867 में आया था तब भी इसको थोड़ा नुकसान हुआ था लेकिन अम्फान चक्रवात ने इसको जड़ से उखाड़ दिया.

  • 3/5

बताया जा रहा है कि इस बरगद के पेड़ का मुख्य तना 1925 में ही हटा दिया गया था और अब ये पेड़ केवल जड़ों पर टिका हुआ था. अम्फान के बाद इस पेड़ का घनत्व काफी कम हो गया है. इसके अंदर का पूरा भाग खाली दिखाई दे रहा है.

Advertisement
  • 4/5

इसके बारे में दिलचस्प बात यह भी है कि इस पेड़ को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपना प्रतीक चिह्न बना रखा है.

  • 5/5

मालूम हो कि चंद घंटों के अंदर ही अम्फान तूफान से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मच गई है. अकेले बंगाल में 80 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement