Advertisement

ट्रेंडिंग

Cyclone Tauktae ने गोवा में मचाई तबाही, अगले तीन दिन में इन राज्यों को चेतावनी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • 1/8

चक्रवाती तूफान तौकते मजबूत होता जा रहा है. केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर से उठे इस चक्रवाती तूफान को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. तूफान ने गोवा में तबाही मचाई है. (All Photos: aajtak)

  • 2/8

दरअसल, यह तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है. सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं. भारी पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां डैमेज हो गई हैं, कई बिल्डिंग्स क्षतिग्रस्त हो गईं. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है. 

  • 3/8

उधर, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने चक्रवात तौकते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारियों संग आपात बैठक बुलाई और आपदा की इस स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली. तूफान की आशंका के मद्देनजर गुजरात में हाई अलर्ट जारी है. सूरत ज़िले के 40 गांव और ओलपाड तहसील के 28 गांव को अलर्ट किया गया है. 

Advertisement
  • 4/8

इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है. इसे देखते हुए बीएमसी ने सैकड़ों कोविड मरीजों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक बीकेसी से 243, दहिसर से 183 और मुलुंड से 154 मरीजों को निकाला गया है. मौसम विभाग ने तूफान के चलते यहां 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है.

  • 5/8

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार माना जा रहा है कि ये चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा. महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

  • 6/8

आईएमडी ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी. तूफान के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को हाईलेवल मीटिंग की और तैयारियां का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने राहत-बचाव के सभी इंतजाम करने और लोगों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
  • 7/8

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन में तौकते नाम का तूफान केरल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. जिसके लिए NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. अनुमान है कि 18 मई को चक्रवाती तूफान गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा. 

  • 8/8

चक्रवात पर तैयारियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को समीक्षा बैठक की है. जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, दमन -दीव और दादर नगर हवेली राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी शामिल हुए. गृह मंत्री ने चक्रवात प्रभावित राज्यों को पावर बैकअप की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने 24×7 कंट्रोल रूम खोल दिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement