Advertisement

ट्रेंडिंग

70 साल के डॉक्टर का ऋतिक रोशन जैसा डांस इंटरनेट पर मचा रहा सनसनी

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/6

पहले डांसर अंकल और फिर डांसर चाचा और अब इंटरनेट की दुन‍िया में सनसनी बने हैं डांसर डॉक्टर. उम्र 70 की, लेकिन एक कार्यक्रम में बच्चों के डॉक्टर बच्चों जैसे ही ठुमक-ठुमक कर डांस करते नजर आए. 70 साल के बुजुर्ग का डांस, ऋतिक रोशन की तरह नजर आया.

  • 2/6

बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पिछले दिनों जब स्टेज पर झूम-झूम कर नाचे तो बच्चों को भी ईर्ष्या होने लगी. डॉक्टर साहब का नाम है राज धारीवाल और यह जोधपुर के रहने वाले हैं.

  • 3/6

कुछ दिन पहले अपने एक रिश्तेदार की शादी में डॉक्टर साहब देवानंद स्टाइल की कैप और स्लीवलैस टीशर्ट पहनकर स्टेज पर चढ़े तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह डांस करने जा रहे हैं. डांस भी ऐसा जो चर्चा का विषय बनने वाला है.

Advertisement
  • 4/6

डॉक्टर साहब नाचे तो वहां मौजूद लोग भी उनके साथ झूमने लगे. लोग तालियां बजाने और देखते ही देखते डांस का वीडियो भी वायरल हो गया.

  • 5/6

खास बात है कि डॉक्टर धारीवाल की बाइपास पास सर्जरी हो चुकी है. वह डायबिटीज के पेशेंट हैं लेकिन नियमित योगा और अपनी लाइफस्टाइल से उन्होंने इस डांस में अपनी एनर्जी दिखा दी.

  • 6/6

डॉक्टर धारीवाल बताते हैं कि मैं बचपन से ही डांस का शौकीन रहा हूं. मेरा परिवार भी डांस करता है. डांस से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ व तंदुरुस्त रहता है. वह कहते हैं कि व्यक्ति में आत्मविश्वास हो तो वो कुछ भी कर सकता है.

डांस का वीड‍ियो देखने के ल‍िए क्ल‍िक करें :

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement